अपडेटेड 28 March 2025 at 18:15 IST
Special Trains: नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो खबर आपके लिए, नवरात्रि और ईद पर रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें
नवरात्रि और ईद के त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जी हां, जानिए पूरा टाइम टेबल।
- भारत
- 3 min read

Navratri and Eid Special Trains: होली के बाद भी दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसलिए नवरात्रि और ईद के त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जी हां, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर अपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है।
इन विशेष ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा के साथ ही 5 अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें चलेंगी। खास तौर पर नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने के लिए ट्रेनें पकड़ते हैं, जिसके चलते कटरा और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सीटों की कमी हो जाती है। ऐसे में खास ट्रेने चलेंगी।
विशेष ट्रेनों के मार्ग और टाइम टेबल
रेलवे द्वारा चलाए जाने वाली इन विशेष ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और AC श्रेणी के कोच होंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर टिकट बुक करें ताकि कोई परेशानी न हो।
कई पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा
इसके अलावा रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, UP और बिहार के कई शहरों के लिए चलेंगी। ध्यान दें, ये ट्रेनें सिर्फ शुक्रवार और शनिवार के लिए चलाई जाएंगी।
Advertisement
ट्रेन संख्या नं. 04430/04429 ANVT –BGP – ANVT अनारक्षित एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या नं. 04432/04431 DLI-SHC-DLI अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या नं. 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या नं. 04438/04437 DLI-KIR-DLI अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 18:15 IST