अपडेटेड 2 November 2024 at 12:36 IST

Chhath Puja: दूर हुई टेंशन, छठ पूजा में बिहार जाना कन्फर्म! चलेंगी 7435 स्पेशल ट्रेनें; पूरी लिस्ट

Chhath Puja: परिवार से दूर लोग घर वापसी के दिन गिन रहे हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Railway Announce Special train for Chhath
छठ के लिए 7000 स्पेशल ट्रेन की घोषणा | Image: PTI

Chhath Puja: छठ (Chhath) का पर्व बीतते दिन के साथ नजदीक आ रहा है। महज गिनती के कुछ दिन बचे हैं जब इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में अपने परिवार से दूर लोग घर वापसी के दिन गिन रहे हैं। इस बीच रेलवे (Railway) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे ने घर जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे 7,435 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains on Chhath) चला रहा है जिससे लोगों को आरामदायक यात्रा मिल सके। ऐसे में यदि आपने अब तक टिकट बुक नहीं किया है तो इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग की सुविधा मिल सकती है।

150 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की जा रही

छठ के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने यानि 150 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। वहीं रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें नई पटना से दिल्ली, प्रयागराज, आनंद विहार समेत अन्य स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इस बार पिछले साल से अधिक ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक, त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7,435 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। 1 नवंबर को रेलवे ने 164 से ज्यादा गाड़ियां चलाईं। वहीं 2 नवंबर को 168 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसके अलावा ट्रेनों में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और आरपीएफ जवानों की तैनाती रहेगी।

Advertisement

आज चलाई जा रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

01009- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
01481- पुणे दानापुर एक्सप्रेस
01143- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
01415 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस
01079- मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 
01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 02832 भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस
08439- पुरी पटना एक्सप्रेस
08536- विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस 
02398- आनंद विहार गया एक्सप्रेस
02394- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
03326- कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस 
05220- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
05284- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
03248- बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस
03043- हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
03131- सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस 
03187- सियालदह जयनगर एक्सप्रेस 
03107- सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस 
01930- पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस
02418- दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 
05050- अमृतसर छपरा एक्सप्रेस
05054- बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस
05326- लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 
05733- अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस
05932- डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस 
05740- न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस 
04080- दिल्ली बनारस एक्सप्रेस
04032- आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस 
04044- आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस 
04070- नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस 
02248- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
04054- नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस
04680- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस 
04034- दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस
07051- हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 
07647- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 
07419- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 
07003- सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 
08105- रांची जयनगर एक्सप्रेस
06055- कोयंबतूर बरौनी एक्सप्रेस
01661- रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस 
09063 वापी दानापुर एक्सप्रेस
09189- एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस 
09421- एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस
09461- अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस

रेल मंत्री ने  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया दौरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार शाम को त्योहारी सीजन के दौरान यात्री सुविधाओं और यात्रा व्यवस्था की समीक्षा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों से बात करने के बाद वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल अधिकारियों द्वारा भीड़ प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया।

Advertisement

वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए सुगम यात्रा अनुभव के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। इस दौरान वैष्णव ने बताया कि पिछले साल भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान 4,500 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया था जबकि इस साल 7,435 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक 51 लाख लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इन विशेष रेलगाड़ियों से यात्रा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ पर जाना चाहते हैं घर लेकिन नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 11:40 IST