अपडेटेड 15 October 2025 at 14:35 IST
Diwali-Chhath Special Train: दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! 17 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी 10 नई ट्रेनें, जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए
Diwali-Chhath Special Train: त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए तोहफा लेकर आते रहता है। इस साल 20 को दिवाली और 26 को छठ पूजा मनाया जाएगा। ऐसे में रेलवे यात्रियों के लिए 10 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

इस साल दिवाली 20 अक्टूबर तो छठ पूजा 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह दोनों ही त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बिहार और यूपी में छठ पूजा कोई लेकर कुछ अलग ही क्रेज देखा जाता है। त्योहारों में हर किसी को घर जाना होता है, लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की वजह से कई लोग घर नहीं जा पाते हैं। इसलिए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए कई विशेष और साप्ताहिक ट्रेनें चलाने जा रही हैं।
रेलवे यात्रियों के लिए 10 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इससे त्योहारों में यात्रा करने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आसानी से पहुंच सकते हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर दिवाली स्पेशल ट्रेनें आदि अन्य कई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
17 अक्टूबर से चलेंगी ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने देश भर के कई शहरों और राज्यों से 17 अक्टूबर से 10 स्पेशल ट्रेनें चलने की घोषणा की है। कई स्पेशल ट्रेनें लखनऊ, बक्सर, रांची, आनंद विहार, प्रयागराज और बरेली समेत विभिन्न शहरों को जोड़ेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें उन्हीं रुट्स में चलाई जा रही है, जिन रुट्स में अधिक मांग है। इन्हें भीड़-भाड़ और यात्रा परेशानियों को नियंत्रित करने के लिए चलाई जा रही है।
नई ट्रेनों के नंबर नोट कर लें
- 08183/08184 बक्सर –टाटानगर
- 02877 रांची –आनंद विहार
- 01003/01004 एलटीटी – मडगांव
- 14308 बरेली – प्रयागराज
- 02253/02254 पटना –नई दिल्ली वंदे भारत
- 04023 लखनऊ –नई दिल्ली
- 19110 मथुरा–कोटा
- 69159 बयाना –मथुरा
टिकट बुकिंग और नए नियम
अगर आप दिवाली या छठ पूजा के लिए किसी स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर 2025 से बुकिंग प्रक्रिया बदलाव किया गया है। जी हां, नए नियम के तहत आरक्षित टिकटों के लिए पहले 15 मिनट केवल आधार सत्यापित यात्री ही बुक कर सकते हैं। अगर आप स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
स्पेशल ट्रेनों में कैसे टिकट बुक करें
स्पेशल ट्रेनों में आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है। इसके लिए IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट या फिर पर में स्थित रेलवे स्टेशन पर ऑफलाइन यानी काउंटर टिकट भी बुक कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों के लिए आप एक फॉर्म अधिक-अधिक से 6 लोगों तक का ही टिकट बुक कर सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 14:23 IST