अपडेटेड 14 October 2025 at 16:14 IST

Railway Reservation: दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं करवा पाए रिजर्वेशन तो नो टेंशन; रेलवे ने बढ़ाई 30 लाख सीटें, मिलेगा कंफर्म टिकट

त्योहारों में घर जाना और परिवार के साथ सेलिब्रेट करना हर किसी को पसंद होता है। दिवाली से लेकर छठ पूजा तक के लिए बिहार और यूपी जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने 30 लाख सीटें बढ़ाई हैं। अब आसानी से त्योहारों के लिए कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
chhath puja
chhath puja | Image: r bharat

त्योहार हर भारतीय के लिए खास होता है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही फ्लाइट से लेकर ट्रेन टिकट के लिए मारामारी कुछ अधिक ही बढ़ जाती है। दिवाली और छठ पूजा के मौके पर करोड़ों लोग घर जाने का प्लान बनाते हैं। त्योहारों में ट्रेन में टिकट न मिलने की समस्या अक्सर देखी जाती है। खासकर, यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को दिवाली और छठ में टिकट कई बार नहीं मिलता है। ऐसे में त्योहारों की भीड़ देखते हुए भारतीय रेवले यात्रियों के लिए 30 लाख अतिरिक्त सीटों का तोहफा लेकर आया है। त्योहारों में घर जाने वाले यात्री अब आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

त्योहारों में IRCTC द्वारा टिकट बुक करते समय अक्सर रिग्रेट स्टेटस दिखाई देता था, जिसके चलते लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए कई यात्रियों को वेटिंग टिकट तक मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए उन ट्रेनों में कोच जोड़ना शुरू कर दिया है, जिन शहर और राज्यों में ट्रेन की अधिक मांग है।

बिहार-यूपी और पूर्वांचल को मिलेगा फायदा

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बिहार से लेकर यूपी, झारखंड और पूर्वांचल के यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 30 लाख अतिरिक्त सीटों का तोहफा सबसे अधिक इन जगहों को मिल सकती है। कोच जोड़े जाने के बाद लाखों यात्री अब कंफर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। यात्रियों को अब न ही रिग्रेट स्टेटस का सामना करना होगा और न ही इसके के लिए अधिक चार्ज देना होगा।

बढ़ाई जा सकती है कोच की संख्या

त्योहारों में 30 लाख सीटें ही नहीं, बल्कि घर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। रेवले द्वारा जारी एक खबर में यूपी और बिहार के अलावा झारखंड जैसे राज्यों के लिए चलने वाली कई ट्रेनों में भी सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। बिहार समेत यूपी के अलावा कई राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें भी जाएगी।

Advertisement

रीबुकिंग का ऑप्शन मिलेगा

त्योहारों में यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे रीबूकिंग का ऑप्शन भी लेकर आया है। इस सुविधा के तहत यात्री उसी ट्रेन में नई तारीख के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। रीबुकिंग के समय यात्री को सीट तभी मिलेगी जब ट्रेन में सीटें खाली हो। हालांकि, अगर कोई 3 एसी कोच की जगह 2 एसी कोच में टिकट बुक करता है, तो किराए में अंतर हो सकता है।

कंफर्म टिकट का बदल सकते हैं डेट

भारतीय रेलवे सिर्फ 30 लाख अतिरिक्त सीटों का तोहफा ही नहीं, बल्कि कंफर्म टिकट की तारीख भी बदलने का नया नियम लेकर आया है। अब यात्री अपने कंफर्म रेल टिकट की तारीख को भी आसानी से बदलवा सकेंगे। ट्रेन टिकट की तारीख बदलवाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: China vs America: अब ये बर्दाश्त नहीं... ट्रंप के 100% टैरिफ के बदले शी जिनपिंग का पलटवार, चीन ने अमेरिकी जहाजों पर बढ़ाई पोर्ट फीस 

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 16:14 IST