अपडेटेड 16 June 2025 at 12:36 IST

Lucknow: एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान से निकली चिंगारी, मची अफरा-तफरी, Saudi Airlines की फ्लाइट में गड़बड़ी

लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस की एक विमान की लैडिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक प्लेन के पहिए से चिंगारी निकलने लगी।

Follow : Google News Icon  
technical fault in plane Saudi Airlines flight
Saudi Airlines की फ्लाइट में गड़बड़ी | Image: Republic

लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा। Saudi Airlines की फ्लाइट नंबर SV 3112, जेद्दा से हज यात्रा पूरी कर चुके 250 यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा था। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान यह हादसा हुआ।

सऊदी एयरलाइंस का विमान रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिग की थी। जैसे ही विमान रनवे पर लैंड कर टैक्सी-वे की ओर बढ़ा, ग्राउंड स्टाफ ने देखा कि विमान के बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी उठ रही है। पायलट ने स्थिति को तुरंत भांपते हुए सतर्कता दिखाई और विमान को धीरे-धीरे रोक दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी 250 यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि तकनीकी खराबी थी या रखरखाव में कोई चूक। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के पहिए धुएं निकलता देखा जा सकता है। 

सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी 

लखनऊ एयरपोर्ट पर अचानक सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट एसवी-3112 में तकनीकी खराबी आ गई। यह विमान शनिवार रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और तय समयानुसार रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचा। लैंडिंग के बाद विमान के बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई, एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज हो गया था, जिससे ऑपरेशन बाधित हुआ।

Advertisement

पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान

पायलट ने पूरी सूझबूझ से काम लिया और विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। एयरपोर्ट की फायर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फोम और पानी की मदद से 20 मिनट में पूरी स्थिति को काबू में कर लिया। तकनीकी टीम द्वारा कई घंटों की कोशिशों के बावजूद रात 9:30 बजे तक खराबी पूरी तरह दूर नहीं हो पाई। 

यह भी पढ़ें: पूर्व CM रुपाणी का अंतिम संस्कार आज, अब तक 80 पीड़ितों के मिले DNA

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 12:36 IST