sb.scorecardresearch

Published 16:50 IST, September 16th 2024

Power Cut in Patna-Gaya: पटना-गया में पावर कट से त्राहिमाम, इन इलाकों में बिजली गुल से लोग परेशान

बिहार की राजधानी पटना और गया के कुछ हिस्सों में पावर कट की वजह से त्राहिमाम मच गया। लोगों को कई घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Bhopal to face power cut today.
बिहार के पटना-गया में पावर कट से त्राहिमाम | Image: Social Media

बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पावर कट की समस्या का पहले ही ऐलान कर दिया। पावर कट कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 सितंबर, सोमवार को मरम्मत और रखरखाव काम के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बिजली बोर्ड ने कहा कि इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली बाधित रहेगी, जिससे निवासियों को असुविधा हो सकती है। इस वजह से आज राजधानी पटना में कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोगों को गर्मी में कुछ घंटों के लिए बिना बिजली के रहना पड़ा।

पटना में बिजली कटौती से प्रभावित इलाके

पटना में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या । बिजली विभाग के अनुसार, प्रभावित इलाकों में ये जगह शामिल:

  • चूरी मार्केट के पास
  • डोमन भगत लेन
  • ठाकुरबाड़ी रोड
  • जहाजी कोठी
  • अमनवा कोठी
  • शिव मंदिर गली
  • राजेंद्र पथ
  • देवीस्थान
  • राजधानी मार्केट के पास

इसके अलावा, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, निम्नलिखित इलाकों में भी बिजली बाधित रहेगी:

  • पुनाईचक से कंकड़बाग मेन रोड तक
  • ऑरेंज इन होटल के पास
  • पार्वती पथ

बिजली विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार महारानी कॉलोनी, जीरो माइल और पहाड़ी इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही।

गया में भी बिजली आपूर्ति रही बाधित

गया में सोमवार को मानपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर विशाल कुमार ने बताया कि गेरे सबस्टेशन में 33 केवी के बिजली पोल की मरम्मत का काम चल रहा है।

इन मरम्मत कार्यों के कारण गेरे पावर हाउस से शहरी और ग्रामीण मानपुर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को पावर कट की समस्या देखने को मिली। प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:

  • मानपुर
  • कुकरा
  • गेरे गांव
  • अलीपुर
  • खांजहापुर
  • सेखाबीघा
  • पेहानी
  • बारा
  • लोदीपुर
  • रसुना

मरम्मत कार्य के साथ-साथ, भविष्य में व्यवधान से बचने के लिए बिजली के खंभों के पास पेड़ों की शाखाओं को भी काटा और हटाया जा रहा है। बिजली लाइनों और बुनियादी ढांचे के रखरखाव के लिए कटौती आवश्यक है, ताकि भविष्य में सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।

इसे भी पढ़ें: 'बिट्टू एक बच्चा था जिसे कुछ नहीं आता था', रवनीत सिंह के आतंकी वाले बयान पर भड़की कांग्रेस

Updated 16:50 IST, September 16th 2024