Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 22:28 IST

'ऑपेरेशन हनीमून' के लिए 4 से बढ़ाकर 20 लाख में तय हुआ सौदा? आरोपियों ने राजा की हत्या से क्यों कर दिया था इनकार, सनसनीखेज खुलासे

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार सोनम रघुवंशी ने 20 लाख रुपए में राजा को मारने के लिए डील किया। वहीं आरोपियों ने हत्या से पहले इनकार कर दिया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
Advertisement
raja raghuvanshi sonam honeymoon murder
राजा रघुवंशी मौत मामले में एक के बाद एक हो रहे खुलासे। | Image: X

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी सामने आई थी कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां से दोनों लापता हो गए। हालांकि, पुलिस की तलाशी के बाद पता चला कि राजा की किसी ने हत्या कर दी। वहीं सोनम कई दिनों तक लापता रही। इसके बाद फिर ये खुलासा हुआ कि सोनम ने ही राजा को मरवाया है। अब इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि सोनम ने 20 लाख में राजा की हत्या का सौदा किया था।

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए 4 लाख रुपए की पेशकश की थी। हालांकि, इसपर बात नहीं बनी। बाद में सोनम ने राजा की हत्या करवाने के लिए 20 लाख रुपए में डील को लॉक किया।

ऐसे हुई दोनों पार्टी में 20 लाख की मर्डर डील

मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से ये भी दावा किया है कि सोनम ने अपने पति के सामने थके होने का दावा किया। इसके बाद वो राजा से काफी पीछे चलने लगी। सोनम ने हत्या करने के लिए जिन सुपारी किलर को बुलाया था, उसे कहा था कि किसी सुनसान जगह पर राजा को मार देना। हालांकि, उन आरोपियों ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि वो थक गए हैं। ऐसे में फिर सोनम ने 20 लाख का ऑफर दिया।

FIR से खुले सनसनीखेज राज

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सोनम ने हत्या के बाद उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। उसका मानना था कि राजा की मौत के बाद वह ‘विधवा’ बन जाएगी और उसके पिता राज कुशवाहा से शादी की इजाजत दे देंगे। मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए कोलकाता और फिर गुवाहाटी के रास्ते शिलॉन्ग लाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया भर में ChatGPT हुआ डाउन, नहीं हो रहा लॉगिन, यूर्जस को भारी परेशानी; क्या है कारण

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 22:28 IST