अपडेटेड 10 June 2025 at 22:28 IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी सामने आई थी कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां से दोनों लापता हो गए। हालांकि, पुलिस की तलाशी के बाद पता चला कि राजा की किसी ने हत्या कर दी। वहीं सोनम कई दिनों तक लापता रही। इसके बाद फिर ये खुलासा हुआ कि सोनम ने ही राजा को मरवाया है। अब इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि सोनम ने 20 लाख में राजा की हत्या का सौदा किया था।
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए 4 लाख रुपए की पेशकश की थी। हालांकि, इसपर बात नहीं बनी। बाद में सोनम ने राजा की हत्या करवाने के लिए 20 लाख रुपए में डील को लॉक किया।
मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से ये भी दावा किया है कि सोनम ने अपने पति के सामने थके होने का दावा किया। इसके बाद वो राजा से काफी पीछे चलने लगी। सोनम ने हत्या करने के लिए जिन सुपारी किलर को बुलाया था, उसे कहा था कि किसी सुनसान जगह पर राजा को मार देना। हालांकि, उन आरोपियों ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि वो थक गए हैं। ऐसे में फिर सोनम ने 20 लाख का ऑफर दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सोनम ने हत्या के बाद उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। उसका मानना था कि राजा की मौत के बाद वह ‘विधवा’ बन जाएगी और उसके पिता राज कुशवाहा से शादी की इजाजत दे देंगे। मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए कोलकाता और फिर गुवाहाटी के रास्ते शिलॉन्ग लाया जा रहा है।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 22:28 IST