अपडेटेड 10 June 2025 at 17:25 IST

दुनियाभर में ChatGPT हुआ डाउन, नहीं हो रहा लॉगिन, यूर्जस को भारी परेशानी; क्या है कारण

दुनियाभर में ChatGPT डाउन हो गया। लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Follow : Google News Icon  
ChatGPT Down
ChatGPT हुआ डाउन। | Image: PEXELS

दुनियाभर में ChatGPT डाउन हो गया। लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। OpenAI का AI ChatGPT मंगलवार को अचानक से डाउन हो गया। दुनियाभर के हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को ना केवल लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, बल्कि चैटजीपीटी से किसी भी सवाल के जवाब भी नहीं मिल रहे हैं।

दिन के तीन बजे तक सोशल मीडिया पर भारत में करीब 600 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी थीं। हालांकि, अभी तक परेशानी दूर नहीं हो पाई है। दिन के तीन बजे तक सोशल मीडिया पर भारत में करीब 600 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी थीं। हालांकि, अभी तक परेशानी दूर नहीं हो पाई है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 82 फीसदी यूजर्स ने शिकायत की है कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है। वहीं लगभग 14 प्रतिशत ने कहा कि मोबाइल ऐप में समस्या थी, और 4 प्रतिशत ने कहा कि वे API एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं थी।

दोपहर 2:49 बजे तक, अमेरिका में 900 से ज्यादा लोगों को ChatGPT का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। हालांकि, वहां डेटा थोड़ा अलग था, 93 प्रतिशत लोग चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, 6 प्रतिशत लोगों को ऐप के साथ समस्याएं आ रही थीं और 1 प्रतिशत लोगों को लॉगिन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी बताई।

एक डाउनडिटेक्टर यूजर ने लिखा- “अभी डाउन है। कुछ भी लोड करने की कोशिश भी नहीं कर रहा है। रिफ्रेश करते ही मुझे एक दिक्कत हो रही है। लोडिंग एनीमेशन करने की भी कोशिश नहीं करता। ऐसा लगता है कि सर्वर कनेक्ट करने के लिए मौजूद ही नहीं है।” एक अन्य यूजर ने आउटेज के लिए घिबली ट्रेंड को दोषी ठहराया और कहा - “मुझे लगता है कि यह शायद उन लोगों की वजह से है जिन्होंने चैटजीपीटी का उपयोग करके उन घिबली छवियों को ट्विटर पर बनाना शुरू कर दिया।” चैटजीपीटी की सर्वर स्थिति बदलकर "आंशिक आउटेज" हो गई है। कंपनी इस मामले की जांच कर रही है। ओपनएआई ने अभी तक आउटेज के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में अखरोट खाने के फायदे, बस ऐसे करें इस्तेमाल; दिमाग रहेगा सेहतमंद

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:29 IST