Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 14:49 IST

Exclusive: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, किराए के कमरे में प्रेमी राज से की मुलाकात; फिर ऐसे पहुंची गाजीपुर

मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी मर्डर केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्‍ग से सिलीगुड़ी के रास्‍ते ट्रेन से इंदौर आई थी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sonam Raghuvanshi came Indore after Raja Raghuvanshi murder, met her lover Raj kushwaha then reached Ghazipur
Exclusive: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, किराए के कमरे में प्रेमी राज से की मुलाकात; फिर ऐसे पहुंची गाजीपुर | Image: Instagram/ANI

मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी मर्डर केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्‍ग से सिलीगुड़ी के रास्‍ते ट्रेन से इंदौर आई थी। यहां आकर उसने प्रेमी और हत्याकांड के मास्‍टरमाइंड राज कुशवाहा से मुलाकात की। इंदौर में राज ने ही सोनम के लिए किराए के कमरे का इंतजाम किया। ए‍क दिन ठहरने के बाद रोड के रास्‍ते वो यूपी के लिए निकली और एक ड्राइवर ने उसे यूपी ड्रॉप किया। यूपी में एंट्री लेने के बाद सोनम वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची।

इतना ही नहीं, इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें हत्या के बाद क्राइम सीन से करीब 10 KM की दूरी पर सोनम ने तीनों आरोपियों से मुलाकात की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि राजा रघुवंशी पर सबसे पहला हमला आनंद ने किया फिर सोनम ने खुद अपने हाथों से उसे खाई में धक्का दिया था। आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए और 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था। राजा के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई थी।

पुलिस को ऐसे हुआ सोनम पर शक

हनीमून के दौरान सोनम कोई फोटो अपलोड नहीं की, जिससे पुलिस को शक हुआ और सोनम के हत्या में शामिल होने की लीड मिली। सोनम ने राजा के एकाउंट से मर्डर के बाद 2 बजकर 15 मिनट में पोस्ट किया। इसके बाद 3 और 4 जून को पुलिस को सोनम के शामिल होने के बारे में पता चला। जानकारी के मुताबिक मौके से जो जैकेट मिली वो हत्यारे आकाश की थी। क्‍योंकि उसके जैकेट पर खून के धब्बे लगे थे जिसके बाद सोनम ने अपना रेन कोर्ट आकाश को दे दिया।

धक्का देने का था प्‍लान, भारी पड़ा राजा तो सिर पर करना पड़ा वार

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में जो बात सामने आई है वह यह है कि आरोपियों का राजा रघुवंशी को हजार फिट गहरी खाई में धक्का देने का इरादा था। आरोपियों ने पहले इसे हादसा दिखाने की कोशिश थी लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब राजा रघुवंशी को धक्का देने में आरोपी कामयाब नहीं हो सके। क्योंकि राजा ने विरोध करना शुरू कर दिया। मजबूत शरीर होने की वजह से वह आरोपियों पर भारी पड़ने लगा।

इसी दौरान पीछे से आनंद ने चाकू से गर्दन पर वार किया। पहला वार आनंद ने किया लेकिन राजा लड़ता रहा। इसके बाद सोनम ने चिल्लाकर कहा 'अब मार दो इसे'। इसके बाद पीछे से ही अगला वार विशाल ने किया। इस हमले के बाद बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से राजा लड़ नहीं पाया और गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे खाई में फेंकने की कोशिश की, लेकिन जब वह फेंक नहीं पा रहे थे तो सोनम ने भी राजा को खाई में फेंकने में मदद की।

पुलिस को आशंका है की खाई में फेंके जाने तक राजा जिंदा था। प्लान में ऐसी गड़बड़ी होने के बाद सभी आरोपी घबरा गए थे और सोनम ने लूट जैसी कहानी बनाने की कोशिश की। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि सोनम इतने दिन कहां रही। फिलहाल आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जानकारी के मुताबिक अब जब सोनम से उनका सामना होगा तो सारे तत्थ्य सामने आएंगे।

इसे भी पढ़ें- राजा करीब आ रहा है, उसका टच करना बर्दाश्‍त नहीं...शादी की अगली रात सोनम ने प्रेमी राज को भेजा था मैसेज; चैट से हुए सनसनीखेज खुलासे

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 14:49 IST