अपडेटेड 10 June 2025 at 11:23 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के चैट सामने आए हैं। चैट से ये खुलासा हुआ है कि सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा को मारने का प्लान बना लिया था। चैट्स के मुताबिक सोनम ने तीन दिन बाद ही राज कुशवाहा से राजा को मारने की प्लानिंग की बात कर ली थी। शादी के बाद सोनम को पति राजा रघुवंशी का करीब आना पसंद नहीं आ रहा था। सोनम ने राज कुशवाहा के साथ चैट में लिखा था कि उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। उसका टच करना मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती हूं। वहीं, शादी के पहले से ही सोनम राजा से दूरी बना ली थी। इस बात का खुलासा खुद राजा की मां ने किया है।
राजा की मां ने बताया कि शादी फिक्स होने के बाद एक दिन राजा ने उनसे कहा था कि सोनम को उसमें इंटरेस्ट नहीं है। शादी के पहले ये हाल है तो शादी के बाद क्या होगा? इसपर राजा की मां ने सोनम को फोन कर बात की तो उसने कहा था कि ऐसा नहीं है, काम में व्यस्त होने के चलते वो बात नहीं कर पाती है। आपको बता दें कि सोनम पढ़ाई के बाद पिता की माइका कंपनी में ही काम करती थी। माइका कंपनी में ही वह एचआर हेड थी। वहीं, राज कुशवाह यहां मैनेजर का काम करता था। दोनों की पहचान यही हुई थी। बाद में यह पूरा मामला प्यार में बदल गया।
प्लान के तहत हनीमून के लिए चुना मेघालय
जांच में सामने आया है कि सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने और वहीं पर राजा को खत्म करने का प्लान तैयार किया था। पूरा हनीमून ट्रिप दरअसल एक सोची-समझी योजना का हिस्सा था। फिलहाल सोनम ने गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस वक्त उसे मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जा रही है। आपको बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए और 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था। राजा के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई थी।
सोनम कैसे पहुंची गाजीपुर? पुलिस के लिए पहले बना सवाल
सोनम के गाजीपुर पहुंचने का रास्ता अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। वह एक ढाबे पर मिली थी, जो चौबेपुर के कैथी स्थित टोल प्लाजा के पास है। यह टोल प्लाजा वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर पड़ता है और यहां CCTV कैमरे लगे हैं। पुलिस अब इन कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि सोनम किस वाहन से पहुंची और उसे वहां तक कौन छोड़ गया। गाजीपुर शहर और उसके बाहरी इलाकों में भी CCTV की जांच जारी है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, यह मामला अब पूरी तरह हत्या की पूर्व नियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 11:23 IST