अपडेटेड 10 June 2025 at 09:17 IST

विधवा बन तुमसे शादी करुंगी..., प्रेमी राज कुशवाहा से ये वादा कर पति राजा रघुवंशी से बेवफाई कर गई सोनम; हत्यारों से कहा- मार दो इसे

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाह से सोनम ने कहा था– राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे। फिर हम शादी कर अपनी जिंदगी जिएंगे।

Follow : Google News Icon  
raja raghuvanshi murder case wife sonam raghuvanshi planning to become widow than marriage boyfriend raj kushwaha
मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करुंगी...प्रेमी राज से ये वादा कर पति राजा से बेवफाई कर गई सोनम; ह‍त्या के वक्‍त चिल्लाते हुए कहा- मार दो इसे | Image: Instagram and ANI

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से आखिरकार पर्दा उठ गया है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को कल रात कोर्ट में पेश किया और वहां से रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग जा रही है। दरअसल पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की सुपारी दी थी। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि हत्या की पूरी साजिश सोनम रघुवंशी ने खुद रची थी।

पुलिस रिमांड में आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं और बताया है कि राजा को मारने के लिए सोनम ने ही सुपारी दी थी। एडवांस में 50 हजार रुपए भी मिले थे। वहीं यह भी बात सामने आई है कि शादी के 5वें दिन से ही राजा को मारने की प्‍लानिंग शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई। परिवार में खुशियां थीं, सब कुछ सामान्य दिख रहा था। लेकिन 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

'मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करुंगी'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाह से सोनम ने कहा था– राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे। फिर हम शादी कर अपनी जिंदगी जिएंगे। जांच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पहले ही शादी का प्लान बना चुके थे। हालांकि दोनों को सोनम के पिता की रजामंदी ना मिलने का डर सता रहा था।

Advertisement

दरअसल, सोनम के पिता हार्ट पेशेंट हैं, ऐसे में  वो अपने पिता पर दबाव नहीं डालना चाहती थी। इसलिए सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी कर विधवा हो जाने का प्लान बनाया। इतना ही नहीं सोनम और राज कुशवाह पहले ही राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान बना चुके थे। योजना के अनुसार, विधवा सोनम से शादी के लिए राज कुशवाहा आगे आता, तब विधवा सोनम और राज की शादी के लिए परिवार मना नहीं करता।

हत्या के वक्त चिल्लाते हुए सोनम ने कहा था- मार दो इसे

Advertisement

जानकारी के मुताबिक राजा की हत्या जिस कुल्हाड़ी (डाव) से की गई, वह गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी। आरोपी घटना से ठीक पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर होटल में ठहरे थे। सोनम ही उन्हें लोकेशन भेज रही थी। 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वह खुद पीछे रुक गई और तीन युवक राजा से आगे बढ़े। जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा – “मार दो इसे।” इसके बाद आरोपियों ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। साथ चल रहा एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी कर रहा था।

राजा के पर्स से 15 हजार निकाल हत्यारों को सोनम ने दिया

मेघालय पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और मना कर दिया था। तब सोनम ने कहा – “20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा।” उसी समय राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर सोनम ने उन्‍हें दे दिए।

राज कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद सोनम ने समझ लिया 'खेल खत्म'

'सोनम रघुवंशी के सरेंडर' को लेकर मेघालय पुलिस, यूपी पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने बयान जारी किया। शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, 'ये सच है कि सोनम ने यूपी में ढाबे से फोन कर अपने रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन यह सब छापेमारी के बाद हुआ। अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें तो इतने दिनों तक वो बाहर नहीं आई थी, लेकिन जैसे ही उसके प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों को पकड़ा गया, सोनम ने समझ लिया कि खेल खत्म हो चुका है। इसके बाद उसने यूपी के एक ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया।

इसे भी पढ़ें- मेहंदी सूखने से पहले ही उजड़ी रघुवंशी के परिवार की खुशियां, इमोशनल Video

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 09:17 IST