अपडेटेड 10 June 2025 at 07:39 IST
इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हम किस ओर जा रहे हैं। राजा रघुवंशी के परिवार में कुछ दिनों पहले तक शादी और शहनाई की खुशियां मनाई जा रही थी। राजा की शादी की मेहंदी हाथों पर रचाई जा रही थी। लेकिन किसे पता था हाथों की मेहंदी सूखने से पहले ही राजा के परिवार की खुशियां उजड़ जाएंगी।
राजा की बहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की एक ट्रांजिशन वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वह भाई राजा के साथ हर रस्म से पहले की वीडियो साझा करती हैं। वीडियो में सब बहुत खुश नजर आते हैं। लेकिन किसे पता था कि राजा के साथ मनाई जा रही ये खुशियां कुछ ही दिनों में यादें बनकर रह जाएंगी।
11 मई: इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी
20 मई: पति और पत्नी हनीमून के लिए मेघालय गए
22 मई: कपल ने रूट ब्रिज का दौरा किया और नोंग्रियाट में नाइट हाल्ट किया
23 मई: इसके ठीक अगले दिन ही कपल वहां से चेक आउट करता है और परिवार से उनका संपर्क टूट जाता है। इसी दिन उनकी बाइक बरामद होती है जिसे उन्होंने रेंट पर ली थी।
2 जून: एक सप्ताह से अधिक समय तक लापता रहने के बाद अचानक 2 जून को केस में बड़ा अपडेट मिलता है और राजा रघुवंशी की डेडबॉडी सोहरा के पास खाई में मिलती है।
9 जून: राजा की हत्या के एक सप्ताह बाद सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया।
9 जून: ठीक इसी दिन मेघालय पुलिस भी बड़ा अपडेट देते हुए से मध्य प्रदेश के 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
मेघालय के सोहरा के पास एक खाई से राजा की डेडबॉडी मिलने के 7 दिन बाद कहानी में नया ट्विस्ट तब आ गया जब पत्नी सोनम ने 17 दिनों के बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर पुलिस को सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही मेघालय पुलिस ने उन 4 हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अब इस मामले में जो भी खुलासे आ रहे हैं उससे ये साफ होता जा रहा है कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम का ही हाथ दिखाई दे रहा है।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 00:06 IST