Published 22:21 IST, October 2nd 2024
कुछ लोग बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं: ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग दुनिया के सामने राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और अन्य जिलों में कई दुर्गा पूजा समारोहों का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग दुनिया के सामने राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक से बलात्कार और फिर उसकी हत्या के खिलाफ देश तथा विश्व भर में कुछ स्थानों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
कुछ लोग बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं- ममता
उन्होंने चेतला अग्रणी क्लब में कई जिलों में बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा समारोहों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘जो लोग दुनिया के सामने बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें एक दिन एहसास होगा कि वे जो कर रहे हैं उससे वे खुद को दोषमुक्त नहीं कर सकते हैं।’’
बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को ‘मां’ करार देते हुए और किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कोई भी ‘मां’ का अपमान करके आगे नहीं बढ़ सकता।
पश्चिम बंगाल में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के कनिष्ठ चिकित्सकों ने इस जघन्य अपराध के बाद से लेकर एक महीने से अधिक समय तक हड़ताल की और मंगलवार को उन्होंने फिर से ‘काम पूरी तरह से बंद’ कर दिया। वे इस घटना के बाद महिला चिकित्सका के परिजनों को न्याय दिलाने और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता सहित विभिन्न मुद्दों का समाधान करने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
मैं संघर्ष का मतलब जानती हूं, संघर्ष कैसे शुरू किया जाता है- ममता
दक्षिण कोलकाता के 95 पल्ली में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं संघर्ष का मतलब जानती हूं, संघर्ष कैसे शुरू किया जाता है और इसे कैसे समाप्त किया जाता है।’’
उत्तर कोलकाता के हातीबागान में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए बनर्जी ने राज्य के लोगों को ‘देवी पक्ष’ (देवी दुर्गा की पूजा के दिन) के शुरू होने पर शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा साल में एक बार आती है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।’’
बनर्जी को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने बलात्कार-हत्याकांड को लेकर जारी उग्र प्रदर्शन के बावजूद लोगों से त्योहार मनाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए राज्य भर में लगभग 48,000 क्लब को वित्तीय सहायता दी है।
Updated 22:21 IST, October 2nd 2024