sb.scorecardresearch

Published 16:18 IST, October 2nd 2024

BREAKING: ईरानी हमले के बाद नेतन्याहू का ताबड़तोड़ एक्शन, इजरायल में UN महासचिव की एंट्री पर बैन

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की इजरायल में एंट्री पर रोक लगा दी है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Benjamin Netanyahu
Benjamin Netanyahu | Image: AP

Israel - Iran : ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) की इजरायल में एंट्री पर रोक लगा दी है। इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस को इजराइल में प्रवेश करने से रोक दिया है। 

इजरायल के विदेश मंत्री ने बताया कि आज, मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजराइल में अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता, जैसा कि दुनिया के लगभग हर देश ने किया है, वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है।

UN के इतिहास में गुटेरस का कार्यकाल धब्बे के रूप में याद किया जाएगा- इजरायल

यह एक ऐसे महासचिव हैं जिन्होंने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के किसी प्रयास का नेतृत्व किया है। एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हूती और अब ईरान-वैश्विक आतंक की मातृशक्ति- के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा।

इजराइल अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेगा

एंटोनियो गुटेरेस के साथ या उसके बिना, इजराइल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखना जारी रखेगा। 

ईरान का इजरायल पर सबसे बड़ा हमला

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला कर दिया है। ईरान ने तेल अवीव और यरूशलेम (Jerusalem) समेत कई शहरों को निशाना बनाते हुए 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं हैं। इजरायल का आयरन डोम (Iron Dome) सिस्टम एक्टिव हो गया है और लोगों को बंकरों में रहने के लिए कहा गया है।

बदले की जगह और समय हम तय करेंगे- IDF

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है और सायरन बज रहे हैं। IDF ने कहा है कि 'सही समय पर इजरायल जवाब देगा। बदले की जगह और समय हम तय करेंगे। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।' IDF के प्रवक्ता ने कहा है कि खुद को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे। वहीं, हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।

इसे भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट से यूरोप तक पहुंची जंग की आहट? डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर एक के बाद एक 2 धमाके

 

Updated 17:21 IST, October 2nd 2024