अपडेटेड 28 April 2025 at 16:27 IST

Social Media Monitoring: भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई, UP में 10 टीमें गठित, 24 घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी

लखनऊ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी नजर रखने के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया है।

Follow : Google News Icon  
Social Media Monitoring
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी | Image: Shutterstock

लखनऊ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी नजर रखने के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया है। यह कदम आतंकवादी हमलों की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है और अब सोशल मीडिया पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जाएगी।

लखनऊ पुलिस ने शहर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और संदेशों की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि अब 10 विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया पर गतिविधियों की निगरानी रखेंगी। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव की स्थिति से बचा जा सके। प्रत्येक टीम को आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा सके।

आपत्तिजनक भाषा वाले पोस्ट पर भी कार्रवाई 

पुलिस ने यह भी कहा है कि ये टीमें न सिर्फ भड़काऊ पोस्ट्स पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि आतंकवादी गतिविधियों के संकेतों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, यदि किसी पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा या हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों के बारे में अगर किसी को कोई जानकारी मिलती है, तो वह सीधे पुलिस को सूचित कर सकता है। इस कदम से लखनऊ में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

NIA की जांच में नए खुलासे

पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आकाओं ने की थी। कश्मीर के बैरसन घाटी में खून-खराबे के लिए उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। जांच से पता चला है कि आतंकवादी कोकरनाग के जंगलों से 20-22 घंटे पैदल चलकर आए थे। आतंकियों ने एक लोकल कश्मीरी और एक टूरिस्ट से मोबाइल फोन छीने थे। हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आदिल ठोकर हुसैन था। NIA के अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पूरे बैसरन घाटी में सुराग ढूंढ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : धरती से मिट जाएगा PAK? BJP सांसद ने बताई तारीख,कब और कैसे 4 हिस्से होंगे

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:27 IST