अपडेटेड 4 May 2024 at 21:18 IST

JDS नेता एचडी रेवन्ना गिरफ्तार, अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज

Karnataka scandal: SIT ने एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
H D Revanna
H D Revanna | Image: H D Revanna

Karnataka scandal: SIT ने एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अदालत ने अपहरण मामले में कर्नाटक के विधायक एचडी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।

लुकआउट नोटिस जारी किया गया था

इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि विशेष जांच दल (SIT) ने होलेनरासीपुर से जद (एस) के विधायक एच डी रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

रेवन्ना और उनके बेटे तथा सांसद प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री रेवन्ना के पास मामले की जांच कर रही एसआईटी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए आज शाम तक का समय है। रेवन्ना को इस मामले में दूसरा नोटिस (समन) जारी किया गया है।

परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पूछताछ के सिलसिले में एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रेवन्ना के पास आज शाम तक का समय है। उन्हें दूसरा नोटिस दिया गया था। इस बीच, पता चला है कि मैसूरू अपहरण मामले में उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया है।"

Advertisement

ये है मामला

रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर, पिछले रविवार को हासन जिले के होलेनरासीपुर थाने में पिता और पुत्र के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का पहला मामला दर्ज किया गया था। दूसरी प्राथमिकी रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ बृहस्पतिवार रात मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में दर्ज की गई, जो कथित तौर पर यौन शोषण की शिकार भी हुई है।

यह पूछे जाने पर कि अपहरण मामले में दूसरे आरोपी सतीश बबन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पहले आरोपी रेवन्ना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसपर परमेश्वर ने कहा, “उन्हें (रेवन्ना) को एक मौका दिया गया है, उन्हें सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत नोटिस दिया गया है और उन्हें (एसआईटी के समक्ष) उपस्थित होना होगा।”

Advertisement

प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के संबंध में एक सवाल पर परमेश्वर ने कहा, "उन्हें (विदेश से) वापस आना होगा। आज नहीं तो परसों या उसके बाद उन्हें आना ही होगा। उसके बाद प्रक्रिया के तहत जो भी करना होगा, किया जाएगा। गिरफ़्तारी और अन्य चीजें की जाएंगी।” पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः मेरठ से दिल्ली जाते वक्त AIMIM चीफ ओवैसी पर हुआ था जानलेवा हमला, हाई कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 21:18 IST