अपडेटेड 9 May 2025 at 11:15 IST
Chandigarh: चंडीगढ़ में फिर गूंजे सायन, एयर अटैक की चेतावनी; सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश
चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के अंबाला से पंचकूला तक में भी सायरन बजे। अंबाला में वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली।
- भारत
- 2 min read

Chandigarh News: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। पड़ोसी मुल्क बार-बार मुंह की खाने की बाद भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा हैं। दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच चंडीगढ़ में एक बार फिर सायरन की गूंज सुनने को मिली है। एयर अटैक की चेतावनी के चलते वहां सायरन बजे। इस बीच प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
पाकिस्तान ने बीते दिन भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की। इस दौरान मिसाइलों से लेकर ड्रोन तक से अटैक करने की कोशिश हुई, लेकिन भारतीय सेना ने उसके हर हमले को नाकाम किया।
चंडीगढ़ में सायरन की गूंज
इसके बाद भी पाकिस्तान बाज आने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच आज (9 अप्रैल) को चंडीगढ़ में मिसाइल अटैक की संभावना के चलते फिर सायरन बजने लगे हैं। सुबह करीब 9 बजे प्रशासन की ओर से सायरन बजाए गए और लोगों को घरों में रहने की अपील की गई।
चंडीगढ़ के डीसी ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाया जा रहा है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।"
Advertisement
अंबाला-पंचकूला में भी बजे सायरन
चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के अंबाला से पंचकूला तक में भी सायरन बजे। अंबाला में वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली, जिसके चलते यहां सायरन बजाया गया।
इससे पहले गुरुवार (8 मई) रात चंडीगढ़ में इमरजेंसी ब्लैकआउट कर दिया गया था। रात करीब 9.30 बजे हवाई हमले के सायरन बजने और बिजली बंद कर दी गई।
Advertisement
पाकिस्तान के हर हमले को सेना ने किया नाकाम
पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारत ने 7 मई को तड़के ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया था। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर हमले की बार-बार कोशिश कर रहा है, लेकिन सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। भारत के हमले से पहले पाकिस्तान ने जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को Indian Air Defence S 400 ने हवा में ही मार गिराया। भारत की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया। वहीं उसके 50 से ज्यादा ड्रोन भी हवा में ही ढेर कर दिए गए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 11:15 IST