अपडेटेड 30 November 2025 at 00:10 IST

SIR का काम कितना पूरा? चुनाव आयोग ने बताया 12 राज्यों का अपडेट, UP के साथ ये राज्य सबसे पीछे

SIR: चुनाव आयुक्त ने शनिवार को SIR को लेकर बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 99.53 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं , लेकिन अब भी कुछ राज्य इस मामले में पीछे चल रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
sir-election-commission-said-on-voter-list-updates-in-12-states
12 राज्यों में कहां तक पहुंची SIR प्रक्रिया? | Image: ANI

SIR: देश के कई राज्यों में इस समय स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया जारी है। बिहार से शुरू हुआ SIR अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रहा है। केन्द्रीय चुनाव आयुक्त ने शनिवार को एक आंकड़ा जारी करके बताया कि अभी तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99.53 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं। चुनाव आयुक्त के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक गोवा और लक्षद्वीप में 100 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 91.77 फीसदी वोटरों को फॉर्म मिल चुके हैं।

फॉर्म बांटने का काम 99.53 प्रतिशत पूरा

चुनाव आयुक्त ने एक्स पर पोस्ट करते हुए शनिवार को बताया कि कई राज्यों में फॉर्म बांटने का काम बहुत तेजी के साथ हो रहा है। फॉर्म वितरण कार्य देश भर में 99.53 फीसदी पूरा हो चुका है और गणना का फेज 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान पात्र 50.97 करोड़ मतदाताओं में से अभी तक कुल 50.73 करोड़ वोटरों को फॉर्म बांट दिया गया है।

40.25 करोड़ फॉर्म डिजिटल हुए

चुनाव आयोग के मुताबिक डिजिटल फॉर्म का काम भी तेजी से चल रहा है। चुनाव आयुक्त के अनुसार अभी तक 40.25 करोड़ फॉर्म डिजिटल किए जा चुके हैं। इस तरह देश भर में डिजिटलाइजेशन की कुल दर 78.97 फीसदी हो गई है।

यूपी 60.91% फॉर्म बंटे, तो बंगाल में 91.77%

आयोग ने कई राज्यों के आंकड़े भी जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 60.91% फॉर्म वितरण किया है, जो इस प्रक्रिया में सबसे पीछे चल रहा है। वही पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 91.77% फॉर्म वितरण किया जा चुका है। केरल में अभी तक 73.02 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 83.55 प्रतिशत और तमिलनाडु में सिर्फ 81.48 प्रतिशत ही फॉर्म बांटे गए हैं।

Advertisement

गोवा और लक्षद्वीप

चुनाव आयोग के अनुसार गोवा और लक्षद्वीप में SIR प्रक्रिया सबसे बेहतरीन चल रहा है। गोवा में 100 प्रतिशत फॉर्म बांटने का काम पूरा हो गया है, तो वही लक्षद्वीप में भी अभी तक 95.17 प्रतिशत पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें: 'जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा, दोबारा कहता हूं जिहाद होगा...', मौलाना महमूद मदनी का भड़काऊ बयान, BJP ने लिया आड़े हाथों
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 00:10 IST