अपडेटेड 29 November 2025 at 18:03 IST

'जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा, दोबारा कहता हूं जिहाद होगा...', मौलाना महमूद मदनी का भड़काऊ बयान, BJP ने लिया आड़े हाथों

Jamiat Ulama-e-Hind: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के भोपाल में दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे भड़काऊ और देश को बांटने वाला बताया है।

Follow : Google News Icon  
maulana mahmood madani controversial statement on jihad bjp counter attack
मौलाना महमूद मदनी का भड़काऊ बयान, BJP ने लिया आड़े हाथों | Image: X

Jamiat Ulama-e-Hind: जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को भोपाल के एक कार्यक्रम में न सिर्फ विवादित बयान दिया है, बल्कि मदनी ने सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाए। लैंड जिहाद, एजुकेशन जिहाद और थूक जिहाद जैसे विवादित टिप्पणी करते हुए कहा “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा..., मैं दोबारा बोल रहा हूं-जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा।” महमूद मदनी के विवादित बयान को BJP ने आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे भड़काऊ बताया और देश में विभाजन की ओर ले जाने की उनकी कुचेष्टा को भी उजागर किया है।

“जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा”

जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को भोपाल के एक कार्यक्रम में कहा "जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा,  मैं दोबारा बोल रहा हूं-जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा।" मदनी का विवादित टिप्पणी यही नहीं रुका। इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मनों ने 'जिहाद' को गाली, झगड़े और हिंसा का मतलब बना दिया है। हमारे पास पहले भी कई ऐसे उदाहरण हैं जिनसे कोर्ट के चरित्र पर सवाल उठे हैं। देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल मुसलमानों की आस्था का अपमान करने के लिए किया जाता है।" 


मदनी ने सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल

महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर भी विवादित बयान दिया। मदनी ने कहा "बाबरी मस्जिद, तीन तलाक और कई दूसरे मामलों में फैसले के बाद, ऐसा लगता है कि कोर्ट कुछ सालों से सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट तभी सुप्रीम कहलाने के लायक है जब वह संविधान को माने और कानून को बनाए रखे। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो वह 'सुप्रीम' कहलाने के लायक नहीं है।

बीजेपी का पलटवार

मौलाना महमूद मदनी के विवादित को बीजपे ने आड़े हाथों लिया है। भाजपा प्रावक्ता संबित पत्रा ने कहा "मौलाना महमूद मदनी का बयान "न केवल भड़काऊ है अपितु देश को विभाजन की ओर ले जाने की उनकी कुचेष्टा है। जिहाद के नाम पर जिस प्रकार से लोगों ने भारतवर्ष और भारतवर्ष के बाहर आतंक फैलाया है, उसे सबने देखा है। मदनी के सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी पर भी संबित पत्रा ने पलटवार किया।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट खुद से संज्ञान लें- संबित पत्रा

सुप्रीम कोर्ट को लेकर मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान पर संबित पत्रा ने कहा "उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट सरकार के दबाव में काम करता है और इस देश में उसे सुप्रीम कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। मेरा मानना ​​है कि सुप्रीम कोर्ट को खुद से संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि, इससे कोर्ट की हैसियत कम होती है।"
 

ये भी पढ़ें: "पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बोगस वोटर, वहां बांग्लादेशी ज्यादा", SIR पर बवाल के बीच Ravi Kishan ने TMC पर लगाए कई आरोप

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 17:49 IST