अपडेटेड 29 November 2025 at 16:13 IST
"पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बोगस वोटर, वहां बांग्लादेशी ज्यादा", SIR पर बवाल के बीच Ravi Kishan ने TMC पर लगाए कई आरोप
Ravi Kishan: पश्चिम बंगाल में SIR पर बवाल के बीच गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बंगाल में फर्जी (बोगस) वोटर पर भी तीखा बयान दिया है।
- भारत
- 2 min read

Ravi Kishan : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर जो हंगामा शुरू हुआ था, वो अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक SIR का मुद्दा सबसे अधिक गर्म दिखाई दे रहा है। एक तरफ समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से लेकर अवधेश प्रसाद तक लगातार बीजेपी और चुनाव आयुक्त पर आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी लगातार तीखा बयान दे रही हैं। इस बीच गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने भी पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा बयान देते हुए ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की है।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बोगस वोटर- रवि किशन
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रवि किशन ने पश्चिम बंगाल में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बारे में कहा "पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा फर्जी (बोगस) वोटर हैं, इसलिए ममता बनर्जी और उनके पार्टी के लोग सबसे अधिक विरोध कर रहे हैं।" आपको बता दें की बंगाल में फिलहाल SIR प्रक्रिया जारी है।
SIR से पारदर्शिता
SIR को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा, "पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं। अगर वहां सब कुछ ठीक है, तो फिर ममता बनर्जी डर क्यों रही हैं। अगर फर्जी वोटर नहीं है, तो फिर उन्हें स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए और SIR को पारदर्शी बनाने में मदद करनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ बोगस वोटर
रवि किशन के आरोपों का सिलसिला यही नहीं रुका, उन्होंने ममता सरकार को घेरते हुए बिहार का हवाला दिया। उन्होंने कहा "बिहार चुनाव में 65 लाख बोगस वोटर निलले थे, ठीक उसी तरह पश्चिम बंगाल में भी 1 करोड़ से अधिक बोगस वोटर निकलेंगे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 16:13 IST