अपडेटेड 28 January 2026 at 22:54 IST
'ओ मेरे दिल के चैन...', अजित पवार की फरमाइश पर 2 घंटे तक गाते रहे सिंगर राहुल वैद्य, शेयर किया आखिरी मुलाकात का वीडियो
अजित पवार के प्लेन क्रैश में निधन की खबर से स्तब्ध राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर 6 दिसंबर 2025 का पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें अजित पवार पहली पंक्ति में बैठकर 'ओ मेरे दिल के चैन' गाना एंजॉय करते नजर आते हैं। राहुल ने बताया कि 'दादा ने 2 घंटे तक लगातार फेवरेट गानों की फरमाइश की थी।'
- भारत
- 3 min read

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में असामयिक निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद घटना के बाद कई हस्तियों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने अजित पवार को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, ये वीडियो एक निजी कार्यक्रम का है।
राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जो उनकी और अजित पवार की आखिरी मुलाकात का है। यह वीडियो 6 दिसंबर 2025 का है, जब राहुल वैद्य ने एक निजी कार्यक्रम में परफॉर्म किया था। वीडियो में राहुल मंच पर किशोर कुमार का क्लासिक गाना "ओ मेरे दिल के चैन" गाते नजर आ रहे हैं, जबकि अजित पवार पहली पंक्ति में बैठे मुस्कुराते हुए और पूरे मन से संगीत का आनंद लेते दिख रहे हैं।
राहुल वैद्य ने बताया कि अजित पवार संगीत के बहुत शौकीन थे। उस शाम उन्होंने राहुल से एक के बाद एक अपने पसंदीदा गाने गाने की फरमाइश की, जिसके चलते राहुल ने लगभग 2 घंटे तक लगातार परफॉर्म किया। अजित की यह उत्साही फरमाइश और संगीत प्रेम उनके व्यक्तित्व की खास झलक दिखाता है।
अजित पवार की फरमाइश पर 2 घंटे तक गाया
राहुल ने इस वीडियो के साथ भावुक पोस्ट लिखा कि यह उनकी आखिरी मुलाकात थी, जिसे वे कभी नहीं सोच सकते थे। उन्होंने लिखा कि अजित दादा बहुत जल्दी चले गए, लेकिन उनकी यादें हमेशा बनी रहेंगी। उन्होंने अजित पवार की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और "ओम शांति" लिखा।
Advertisement
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जहां फैंस और सेलेब्रिटीज ने भी अपनी संवेदनाएं जताईं। अजित पवार के पिता अनंत राव पवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, जो उनके संगीत प्रेम की वजह भी बता सकती है। यह भावुक श्रद्धांजलि अजित पवार के संगीत और जीवन के प्रति प्रेम को दर्शाती है, जो उनके निधन के बाद और भी यादगार हो गई है।
अजित पवार का राजनीतिक सफर
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख स्तंभ थे। उन्होंने लंबे समय तक शरद पवार के साथ काम किया और बाद में अलग धड़ा बनाकर एनसीपी का नेतृत्व संभाला। वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे और जल संसाधन, कृषि जैसे विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी मौत से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन आ गया है।
Advertisement
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 29 जनवरी को सुबह 11 बजे बारामती में किया गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 22:54 IST