अपडेटेड 28 January 2026 at 20:38 IST

'अजित पवार के निधन के पीछे कोई राजनीति नहीं, ये सिर्फ...', बोले चाचा शरद पवार, CM ममता-उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने की है जांच की मांग

Ajit Pawar death : 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में मौत हो गई। चार्टर्ड विमान क्रैश होने से सभी 5 सवारों की जान चली गई। शरद पवार ने इसे शुद्ध हादसा बताया, राजनीति न जोड़ने की अपील की।

Follow : Google News Icon  
maharashtra NCP leader sharad pawar statement on ajit pawar death
अजित पवार के निधन पर शरद पवार का बयान | Image: ANI

28 जनवरी, 2026 को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा सदमा लगा, जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड विमान (बॉम्बार्डियर लेयरजेट 45, VT-SSK) क्रैश हो गया। अब अजित पवार के निधन पर उनके चाचा शरद पवार का पहला आया है।

इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई, जिसमें पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर और उनका बॉडीगार्ड शामिल थे। अजित पवार के चाचा शरद पवार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है और इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। शरद पवार ने कहा,

"यह एक हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं है। महाराष्ट्र ने आज एक ऐसा सक्षम और निर्णायक नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। यह नुकसान सिर्फ परिवार या पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे राज्य का है। कृपया इस पर राजनीतिक रंग न दें।"

ममता बनर्जी ने उठाए सवाल  

इस घटना पर देशभर के नेताओं ने शोक जताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साजिश का शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार शरद पवार के साथ वापस आने की योजना बना रहे थे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं ने भी निष्पक्ष जांच की अपील की। लेकिन शरद पवार ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे शुद्ध दुर्घटना बताया और राजनीति से दूर रहने की अपील की।

उड़ान के योग्य था विमान

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि विमान पूरी तरह उड़ान योग्य था, सभी प्रमाणपत्र वैध थे और क्रू सदस्य मेडिकली फिट थे। पायलट सुमित कपूर के पास 15,000 से अधिक उड़ान घंटे का अनुभव था, जबकि को-पायलट सांभवी पाठक के पास लगभग 1,500 घंटे का। लैंडिंग के दौरान रनवे ढूंढने में दिक्कत होने की बात कही गई है, लेकिन अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम जांच कर रही है।

Advertisement

अजित पवार का राजनीतिक सफर  

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख स्तंभ थे। उन्होंने लंबे समय तक शरद पवार के साथ काम किया और बाद में अलग धड़ा बनाकर एनसीपी का नेतृत्व संभाला। वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे और जल संसाधन, कृषि जैसे विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी मौत से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन आ गया है।

गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 29 जनवरी को सुबह 11 बजे बारामती में किया गया।

Advertisement

शरद पवार के बयान से साफ है कि परिवार और राज्य इसे एक दुखद हादसे के रूप में देखना चाहते हैं, न कि राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में।

ये भी पढ़ें: 'हमारा प्लेन सुरक्षित लैंड होता है तो...', 2 साल पहले अजित पवार ने महिला पायलट की तारीफ में किया था पोस्ट, मौत के बाद अब हो रहा VIRAL

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 20:38 IST