अपडेटेड 20 January 2026 at 21:40 IST

पूर्व सरपंच हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत 12 दोषी करार, दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला था, 21 जनवरी को सजा का ऐलान

Sikar Sardar Rao Hatyakand: राजस्थान के सीकर जिले के बहुचर्चित पूर्व सरपंच सरदार राव हत्याकांड मामले में अदालत ने आठ साल बाद लॉरेंस बिश्नोई समेत 12 आरोपियों को दोषी ठहराया। बुधवार, 21 जनवरी को सजा का एलान सुनाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Lawrence Bishnoi
पूर्व सरपंच हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत 12 दोषी करार | Image: Social Media

Sikar Sardar Rao Hatyakand: राजस्थान के सीकर जिले के बहुचर्चित पूर्व सरपंच सरदार राव हत्याकांड मामले में करीब आठ साल बाद अदालत ने अहम फैसला सुनाया है। राजस्थान के सीकर के एडीजे (ADJ) कोर्ट ने इस हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कुल 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है।

अदालत के इस फैसले ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद दी है, बल्कि पूरे इलाके में लंबे समय से चले आ रहे इस सनसनीखेज मामले को एक निर्णायक मोड़ भी दिया है। मामले में दोष सिद्ध होने के बाद अब सभी की निगाहें सजा के ऐलान पर टिकी हुई हैं, जिसे अदालत द्वारा बुधवार, 21 जनवरी को सुनाया जाएगा। इस हत्या ने उस व्यक्त पूरे सीकर जिले और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैला दी थी।

पूर्व सरपंच सरदार राव हत्याकांड मामला

गौरतलब है कि पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या 23 अगस्त 2017 को की गई थी। उस व्यक्त सीकर के जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच को गोलियों से भून दिया था। इस हत्या के बाद पूरे सीकर और आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई थी। इस हत्या के बाद शुरुआती जांच में चुनावी रंजिश और आपसी दुश्मनी से जुड़ा बताया गया। लंबे समय तक चली सुवाई, गवाह और सबूत के आधार पर अब अदालत ने अपना अहम फैसला सुनाया है।

आठ साल बाद आया अदालत का फैसला

करीब आठ साल तक चले पूर्व सरपंच सरदार राव हत्याकांड मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने यह माना कि पूर्व सरपंच की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए साक्ष्य, गवाहों के बयान, कॉल डिटेल्स और सबूत के आधार पर यह माना गया कि पूर्व सरपंच की हत्या की गई थी।

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई सहित 12 आरोपी दोषी

पूर्व सरपंच सरदार राव हत्याकांड मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी दोषी करार दिया गया है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के सहित कुल 12 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने सभी को हत्या और साजिश से जुड़े गंभीर आरोपों में दोषी माना है। कोर्ट बुधवार, 21 जनवरी को सभी दोषियों को सजा सुनाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ T20: फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, नागपुर मैच में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, सूर्यकुमार यादव की मुहर

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 21:33 IST