अपडेटेड 20 January 2026 at 20:07 IST
IND vs NZ T20: फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, नागपुर मैच में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, सूर्यकुमार यादव की मुहर
IND vs NZ T20: बुधवार, 21 जनवरी से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs NZ T20: तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद बुधवार, 21 जनवरी से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड से शुरू होने वाला है।
सभी फॉर्मेट से टीम इंडिया से बाहर होने से लेकर दो साल बाद टी20 टीम में वापसी तक, विकेटकीपर ईशान किशन भी नागपुर मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले महीने ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन बनाया। बुधवार, 21 जनवरी को मैच से एक दिन पहले टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन की बैटिंग पोजीशन को लेकर कन्फर्म कर दिया है कि वो मैच में तीन नंबर पर बैटिंग करेंगे।
ईशान किशन तीन नंबर पर बैटिंग करेंगे-कप्तान सूर्यकुमार यादव
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक मंगलवार को मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टी20 तें के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि 'ईशान किशन आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की टीम का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कहा 'ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि तीसरे नंबर पर ईशान ही हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।'
2023 में आखिरी मैच खेला था ईशान किशन ने
विकेटकीपर ईशान किशन ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है। ईशान किशन दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
ईशान किशन का टी20 करियर
ईशान किशन ने मार्च 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से, ईशान किशन 32 मैच खेल चुके हैं और 25.67 के औसत से 796 रन बना चुके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने छह अर्धशतक भी जड़े हैं।
Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 20:07 IST