अपडेटेड 14 July 2025 at 14:14 IST

'बस चलता, तो उससे मिलने दौड़ पड़ते', शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से पहले बोलीं मां, पिता ने बताया कब आएंगे लखनऊ?

Shubhanshu Shukla Homecoming: Axiom-4 मिशन के तहत अतंरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला आज धरती पर वापसी के लिए रवाना होंगे। 15 जुलाई को वो लौटेंगे। शुभांशु की वापसी पर उनका परिवार खुश है।

Follow : Google News Icon  
Shubhanshu Shukla
Shubhanshu Shukla Family | Image: ANI

Shubhanshu Shukla Returning: 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ धरती पर वापस लौट रहे हैं। एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4 mission) पूरा करने के बाद आज (14 जुलाई) को उनकी अंतरिक्ष से विदाई होगी। 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे तक उनके वापस लौटने की संभावना है। जहां इस मिशन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। तो शुभांशु की वापसी का लखनऊ में उनकी फैमिली को भी बेसब्री से इंतजार है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला ने शुभांशु की सुरक्षित वापसी के लिए भोलनाथ से प्रार्थना भी की है।  

भारतीय समयानुसार आज (14 जुलाई) शाम ISS से रवाना होंगे और कल कैलिफोर्निया के समंदर में उनका कैप्सूल स्प्लैशडाउन करेगा। इस प्रक्रिया के लिए NASA की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सोचा नहीं था बेटा ऊंचाईयों को छुएगा- पिता

बेटे की स्पेस से वापसी पर लखनऊ में रहने वाले उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं और उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। अनडॉकिंग आज होगी। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका मिशन पूरा हो गया। सभी उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। हम इसकी तैयारियों में जुटे हैं।"

शंभू बताते हैं कि किस तरह उनके बेटे की वापसी के लिए प्रार्थना करने वे मंदिर गए और घर पर भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वे हमें आशीर्वाद दें और यह सुनिश्चित करें कि वह पृथ्वी पर सुरक्षित उतरें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें उस पर बहुत गर्व है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाइयों को छुएगा। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे घर ऐसा बेटा पैदा हुआ और हम उसके नाम से जाने जाते हैं।

Advertisement

'लखनऊ लौटने को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं'

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या धरती पर वापस लौटने के बाद वो लखनऊ कब वापस आएंगे? इस पर शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "उनके लखनऊ लौटने को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। मिशन के बाद, जब उनकी मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी, तब यह साफ होगा कि वह कब आएंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वह सुरक्षित धरती पर लौट आएं।

मां ने कहा- सुरक्षित वापसी के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना

वहीं, शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा बच्चा 17-18 दिनों बाद वापस आ रहा है। अगर हमारा बस चलता, तो हम उससे मिलने वहां दौड़ पड़ते, लेकिन यह संभव नहीं है।"

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि आज भगवान शिव को समर्पित एक खास दिन है। हम सुबह जल्दी उठे और मंदिर गए। हमने भगवान शिव का अभिषेक किया। हमने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए और धरती पर उतरने के बाद उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

उन्होंने हमारे देश की अलग खूबसूरती देखी होगी- बहन

शुभांशु की स्पेस से वापसी पर बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “आज फिर से हम वही भावनाएं महसूस कर रहे हैं जो उस दिन थीं जब वो मिशन पर गए थे। जब वो वापस आएंगे तो हम खूब जश्न मनाएंगे। हर दिन हम प्रार्थना करते थे और ईश्वर का शुक्रिया अदा करते थे। जब हमने उनसे बात की, तो वो बहुत खुश लग रहे थे। एक पायलट और अब एक अंतरिक्ष यात्री होने के नाते, उन्होंने हमारे देश की अलग ही खूबसूरती देखी होगी और इसमें कोई शक नहीं कि 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'...”

बता दें कि  एक्सिओम-4 मिशन 25 जून को लॉन्च हुआ था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिशन पर अपडेट देते हुए बताया क‍ि अनडॉकिंग 14 जुलाई को शाम 4.30 बजे होगी।15 जुलाई की दोपहर 3.00 बजे के आसपास शुभांशु शुक्ला धरती पर लैंडिंग की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हमारे न्यूक्लियर वेपन तो... परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, शांति की माला जपते हुए शहबाज का बड़ा बयान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 13:36 IST