अपडेटेड 7 May 2025 at 08:41 IST

आंखों के सामने सुहाग को उजाड़ा, मोदी जी ने लिया सिंदूर का बदला... मिट्टी में मिले आतंकी तो शुभम की पत्नी का आया रिएक्शन

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि मैं शुक्रिया करती हूं मोदी सरकार और इस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों और भारतीय सेना की जिन्होंने हमारे सिंदूर का बदला ले ही लिया।

Follow : Google News Icon  

India Air Strike News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूम पर्यटकों की कमी तो उनके परिवार को ताउम्र रहेगी, लेकिन 7 मई, 2025 की सुबह जब उन्हें ये खबर मिली कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है तो उनके टूटे हुए कलेजे को थोड़ी ठंडक जरूर मिली। कायराना हमले में कानपुर के युवा शुभम को भी धर्म पूछकर आतंकियों ने गोलियों से भून दिया था। उनकी पत्नी वहां मौजूद थीं और आंखों के सामने अपने सिंदूर को उजड़ते हुए देख रहीं थीं। आतंकियों ने उनसे कहा- जाकर अपने सरकार (मोदी जी) को बता देना।

बुधवार, 7 मई की आधी रात भारतीय सेना और एयरफोर्स ने जॉइन्ट ऑपरेशन कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली शुभम की पत्नी ऐशान्या की आंखें आज भी नम है, लेकिन उन आंखों में पति की आत्मा को शांति मिलने का सुकून भी नजर आ रहा है। पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की खबर मिलने के बाद ऐशान्या ने रिपब्लिक भारत से बातचीत की और भारत सरकार को शुक्रिया कहा।

हमारे सिंदूर का बदला ले लिया...

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं शुक्रिया करती हूं मोदी सरकार और इस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों और भारतीय सेना की जिन्होंने हमारे सिंदूर का बदला ले ही लिया। आज ये न्यूज देखकर, हम जो 26 औरतें हैं जिनकी पहलगाम में सिंदूर मिटा दी गई थी, उन्हें कहीं ना कहीं शांति मिली है। हमारा जो चला गया, वो कभी वापस नहीं आएगा लेकिन जो इस दुनिया में नहीं रहे उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।''

मोदी जी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने उस दर्दनाक हमले को याद करते हुए कहा कि आतंकियों ने मेरे आंखों के सामने मेरे पति को मार दिया और मुझसे कहा था कि जाकर अपनी सरकार... मोदी को बता देना। आज मोदी जी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। जब मैंने ये न्यूज देखी तो मैंने अपनी बहन को सबसे पहले मैसेज किया कि शुभम की आत्मा को अब शांति मिल जाएगी।

Advertisement

शुभम की आत्मा को शांति मिली हो…

कानपुर के शुभम की दर्दनाक मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके परिवार से मिलने गए थे और साथ ही वादा किया था कि एक-एक का बदला लिया जाएगा। उस दिन के बारे में बात करते हुए ऐशान्या ने कहा कि सीएम योगी, हमारी सरकार और इंडियन आर्मी ने जो कहा था, वो कर के दिखाया है। मैं सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहती हूं।

बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। इसपर रिएक्शन देते हुए शुभम की पत्नी ने कहा कि मुझे पाकिस्तान या किसी देश से मतलब नहीं है। मुझे आतंकवाद खत्म होने से मतलब है। भारत सरकार ने ये प्रूव किया है कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है और हम उनका खात्मा करेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पहलगाम में उजाड़ा था बेटियों का सुहाग, Indian Army ने ऐसे लिया हिसाब; पाकिस्तान को बता दी 'एक चुटकी सिंदूर' की कीमत

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 08:41 IST