अपडेटेड 17 December 2025 at 11:21 IST

राणा बलाचौरिया हत्याकांड के शूटर्स की पहली तस्वीर आई सामने, दोनों पर कई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मोहाली में राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुर्तगाल में रहने वाले गैंगस्टर बलविंदर सिंह और अमृतसर के शूटर आदित्य कपूर और करण पाठक समेत तीन लोगों की पहचान आरोपी के तौर पर की थी।

Follow : Google News Icon  
Kabaddi Player Rana Balachauria Shot Dead Minutes Before Match In Mohali; Attackers Had Approached Him For Selfie
Kabaddi Player Rana Balachauria | Image: X

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मोहाली में राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पुर्तगाल में रहने वाले गैंगस्टर बलविंदर सिंह और अमृतसर के शूटर आदित्य कपूर और करण पाठक समेत तीन लोगों की पहचान आरोपी के तौर पर की थी। अब दोनों शूटर्स की पहली तस्वीर भी सामने आई है।

Photo: करण पाठक

पंजाब के स्पेशल DGP (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए बटाला, अमृतसर और मोहाली में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमें भेजी गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "राणा बालाचौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रात भर काम किया और तीन लोगों की पहचान की। मुख्य शूटरों की भी पहचान कर ली गई है। एक गैंगस्टर बलविंदर सिंह है, जो पुर्तगाल में रहता है। वह इसमें शामिल है। शूटर अमृतसर के आदित्य कपूर और अमृतसर के करण पाठक हैं। बटाला, अमृतसर और मोहाली में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमें भेजी गई हैं। इन लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।"

Photo: अदित्य कपूर

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मोहाली के सेक्टर 79 में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Advertisement

यह घटना सोहाना इलाके में एक कबड्डी मैच के दौरान हुई, जिससे मौके पर मौजूद खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों में दहशत फैल गई। सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) हरमनदीप सिंह हंस के अनुसार, दो से तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए।

SSP ने बताया, "सोहाना में एक कबड्डी मैच चल रहा था, तभी दो या तीन लोगों ने वहां फायरिंग कर दी। पीड़ित, राणा बालाचौरी, जो एक कबड्डी खिलाड़ी थे, गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।"

Advertisement

मृतक की पहचान कंवर दिग्विजय सिंह के रूप में हुई, जिन्हें राणा बालाचौरी के नाम से भी जाना जाता था। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने पुष्टि की कि 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः पृथ्वीराज चव्हाण के शर्मनाक बयान पर BJP का पलटवार, जानें क्या कहा?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 11:14 IST