अपडेटेड July 30th 2024, 16:13 IST
Shivaj Singh Chouhan on MSP: मंगलवार को संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने MSP के मुद्दे पर सबूतों के साथ विपक्ष की बोलती बंद की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन और MSP के मुद्दे को उठाया। इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP की गारंटी को लेकर स्वामीनाथन की उस रिपोर्ट की याद दिलाई, जिसे पिछली UPA सरकार के दौरान पेश किया गया था।
उन्होंने कहा कि आपके समय साल 2006 में स्वामीनाथन की रिपोर्ट आई थीं। उसमें कहा गया था कि किसानों की लागत में 50% लाभ जोड़कर मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय किया जाना चाहिए, लेकिन आपकी सरकार ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। शरद पवार कृषि मंत्री थे और उन्होंने भी ऐसा करने से इनकार कर दिया था। मेरे पास दस्तावेज है।
शिवराज ने तंज कसते हुए इस दौरान कहा कि ये हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई गुना MSP के दामों को बढ़ाया गया है।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने MSP को लेकर सवाल किया था। इस पर शुक्रवार को शिवराज ने कहा था कि सरकार के MSP को लेकर एक समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। जल्दी ही इस पर हम कुछ फैसला लेंगे। पहले सरकार को इस मामले पर विचार मिल जाए।
पब्लिश्ड July 30th 2024, 16:13 IST