अपडेटेड 30 July 2024 at 16:13 IST

'हाथी के दांत खाने के...', MSP पर सबूतों के साथ शिवराज सिंह ने की विपक्ष की बोलती बंद

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP की गारंटी को लेकर स्वामीनाथन की उस रिपोर्ट की याद दिलाई, जिसे पिछली UPA सरकार के दौरान पेश किया गया था।

Follow : Google News Icon  
Shivraj Singh Chauhan
MSP पर कानून कब? कृषि मंत्री शिवराज ने सदन में दिया जवाब | Image: PTI

Shivaj Singh Chouhan on MSP: मंगलवार को संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने MSP के मुद्दे पर सबूतों के साथ विपक्ष की बोलती बंद की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन और MSP के मुद्दे को उठाया। इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP की गारंटी को लेकर स्वामीनाथन की उस रिपोर्ट की याद दिलाई, जिसे पिछली UPA सरकार के दौरान पेश किया गया था।

‘कांग्रेस ने MSP देने से मना किया था'

उन्होंने कहा कि आपके समय साल 2006 में स्वामीनाथन की रिपोर्ट आई थीं। उसमें कहा गया था कि किसानों की लागत में 50% लाभ जोड़कर मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय किया जाना चाहिए, लेकिन आपकी सरकार ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। शरद पवार कृषि मंत्री थे और उन्होंने भी ऐसा करने से इनकार कर दिया था। मेरे पास दस्तावेज है।

शिवराज का विपक्ष पर तंज

शिवराज ने तंज कसते हुए इस दौरान कहा कि ये हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई गुना MSP के दामों को बढ़ाया गया है।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने MSP को लेकर सवाल किया था। इस पर शुक्रवार को शिवराज ने कहा था कि सरकार के MSP को लेकर एक समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। जल्दी ही इस पर हम कुछ फैसला लेंगे।  पहले सरकार को इस मामले पर विचार मिल जाए। 

यह भी पढ़ें: अग्निवीर सेवा पर लोकसभा में अखिलेश और अनुराग ठाकुर में 'संग्राम',बोले-राहुल के साथ बैठकर अफवाहें…

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 16:13 IST