sb.scorecardresearch

Published 14:30 IST, September 10th 2024

शिवराज सिंह चौहान ने लगाया आरोप, कहा- राहुल गांधी देश को कर रहे हैं बदनाम

केंद्रीय मंत्री ने राहुल की अमेरिका में भाजपा नीत केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा और चुनावों में हार की हताशा में विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Shivraj Singh Chauhan
shivraj singh chauhan | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा और उन पर चुनावों में बार-बार हार की हताशा में विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी चौहान इस महीने होने वाली पार्टी की प्रस्तावित परिवर्तन रैली के सिलसिले में एक बैठक में शामिल होने के लिए आज रांची पहुंचे।

गांधी के कथित बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा, ‘‘केवल एक कुंठित व्यक्ति ही देश को बदनाम कर सकता है और विदेशों में इसकी छवि खराब कर सकता है। अब वह न केवल सरकार बल्कि निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं।’’ उन्होंने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने ही देश की दूसरे देश में आलोचना करना देशभक्ति का काम नहीं हो सकता।’’

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और यह जिम्मेदारी का पद होता है। चौहान ने कहा कि जब नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे तो अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे। उन्होंने कहा, ‘‘तब उन्होंने (वाजपेयी) कई मौकों पर विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। देश के बाहर कभी भी नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह (राहुल गांधी) ऐसे नेता है जो कुंठाग्रस्त है। लगातार तीसरी बार पराजय के कारण उनके मन में भाजपा, संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) को लेकर अंध विरोध बैठ गया है और वह विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगे हैं।’’ चौहान ने कहा कि लगातार हार के कारण राहुल निराश और हताश हैं और अपनी हताशा विदेश में निकाल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के बाहर कांग्रेस और भाजपा नहीं होती। देश के अंदर हम मुद्दों पर लड़ सकते हैं लेकिन देश के बाहर केवल भारत होता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी जी लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और देश की छवि खराब करने की कोशिश देशद्रोह जैसी सीमा में आती है।’’

राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। शनिवार से शुरू हुई उनकी यात्रा का पहला पड़ाव डलास था और वह सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे। यहां के प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया के एक उपनगर हर्नडॉन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता हूं। मैं इसे काफी हद तक नियंत्रित चुनाव मानता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 240 सीटों के आसपास भी कहीं आती।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के पास ‘‘भारी वित्तीय बढ़त’’ थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘निर्वाचन आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे। पूरा प्रचार अभियान ऐसे बनाया गया कि मोदी जी देशभर में अपना एजेंडा चला सकें।’’

ये भी पढ़ें - LNJP अस्पताल में MPOX रोगी की हालत में सुधार, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:30 IST, September 10th 2024