अपडेटेड 24 February 2024 at 18:40 IST
'शेख शाहजहां को घसीटते हुए दिल्ली लेकर जाना है', संदेशखाली घटना पर BJP ने निकाला कैंडिल मार्च
Sandeshkhali News: कोलकाता में संदेशखाली की घटना को लेकर बीजेपी ने कैंडिल मार्च निकाला।
- भारत
- 2 min read

West Bengal News: कोलकाता में संदेशखाली की घटना को लेकर बीजेपी ने कैंडिल मार्च निकाला। बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमारी दो मांगें हैं। पहला ये कि हमारी महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सब मालूम था, उनको क्षमा मांगनी चाहिए और दूसरा, शेख शाहजहां को तुरंत गिरफ्तार करो। उसे घसीटते-घसीटते दिल्ली लेकर जाना है।
'शेख शाहजहां को सख्त से सख्त सजा देनी है'
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि शेख शाहजहां को सख्त से सख्त सजा देनी है। वहीं, संदेशखाली घटना पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के अंदर महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा- 'भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। मोदी जी ने जो कहा, वो करके दिखाया है। उन्होंने (पीएम मोदी) कहा- किसान आगे बढ़ाना चाहिए। प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपये प्रति साल किसान निधि देने का भी काम किया है। हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को मकान दिए। मकान देते हुए हमने जाति, धर्म नहीं देखा, सिर्फ गरीबी देखी। रामलाल को भी मकान दिया तो रमजान भाई को भी मकान दिया, क्योंकि दोनों गरीब हैं।'
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वानती श्रीनिवासन ने शनिवार को सवाल किया कि यदि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पारदर्शी है, तो महिला सांसदों को संदेशखालि में पीड़ितों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है।
Advertisement
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि टीएमसी शासन के तहत ‘‘महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। यदि टीएमसी सरकार इतनी पारदर्शी है, तो विपक्षी महिला सांसदों को संदेशखालि में पीड़ितों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?’’
Advertisement
भाजपा शासित राज्यों में ‘अत्याचार’ के इसी तरह के आरोप लगाए जाने उनकी पार्टी द्वारा चुप्पी साध लेने के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि भाजपा ने कभी भी ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल किसी को नहीं बचाया है।
उन्होंने दावा किया, ''जब भी पार्टी शासित किसी भी राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं तो भाजपा ने कभी किसी को नहीं बचाया... हमारी (ऐसे अपराधों के प्रति) बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है... लेकिन यहां कहानी अलग है।''
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 18:33 IST