अपडेटेड 23 January 2026 at 21:45 IST

'कातिल, लुटेरा और भ्रष्ट यूनुस ने देश को खून से लथपथ कर दिया, हर तरफ चीखें...', पूर्व PM शेख हसीना का बांग्लादेश के हालात पर फूटा गुस्सा

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार और मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा 'आज उनका देश एक खाई के किनारे खड़ा है। बांग्लादेश फिलहाल एक ऐसा देश बन गया है जो घायल है और लहूलुहान है।'

Follow : Google News Icon  
sheikh hasina slams yunus government bangladesh in chaos violence
पूर्व PM शेख हसीना का बांग्लादेश के हालात पर फूटा गुस्सा | Image: social media

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार और उसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। देश की हालात को देखते हुए उन्होंने मीडिया से बात किया और यूनुस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। 2024 में बांग्लादेश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए शेख हसीना ने कहा 'बांग्लादेश फिलहाल एक ऐसा देश बन गया है जो घायल है और लहूलुहान है।' आगे उन्होंने कहा 'देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है। पूरा देश एक विशाल जेल, फांसी का मैदान और मौत की घाटी बन गया है। कातिल फासीवादी यूनुस, एक सूदखोर, मनी लॉन्ड्री, लुटेरा और भ्रष्ट, सत्ता का भूखा गद्दार ने अपने विनाशकारी तरीकों से हमारे देश को खून से लथपथ कर दिया है।'

यूनुस ने देश को खून से लथपथ कर दिया-बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, "हर जगह सिर्फ़ तबाही के बीच ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं। ज़िंदगी के लिए बेताब गुहार। राहत के लिए दिल दहला देने वाली चीखें। कातिल फासीवादी यूनुस, एक सूदखोर, मनी लॉन्ड्री, लुटेरा और भ्रष्ट, सत्ता का भूखा गद्दार, ने अपने विनाशकारी तरीकों से हमारे देश को खून से लथपथ कर दिया है। हमारी मातृभूमि की आत्मा को दागदार कर दिया है।'

देश एक विशाल जेल बन गया है-पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

मोहम्मद यूनुस सरकार पर महल करते हुए शेख हसीना ने कहा 'आज बांग्लादेश एक खाई के किनारे खड़ा है, एक ऐसा देश जो बुरी तरह घायल और लहूलुहान है और अपने इतिहास के सबसे खतरनाक दौर से गुज़र रहा है। हमारी कभी शांत और उपजाऊ जमीन अब एक घायल, खून से लथपथ मैदान बन गई है। सच तो यह है कि पूरा देश एक विशाल जेल, एक फांसी का मैदान, मौत की घाटी बन गया है।'

Advertisement

साजिश के तहत मुझे जबरदस्ती सत्ता से हटाया-शेख हसीना

शेख हसीना ने कहा '5 अगस्त, 2024 को, एक सोची-समझी साजिश के तहत, देश के दुश्मन, कातिल फासीवादी यूनुस और उसके देश-विरोधी आतंकवादी साथियों ने मुझे ज़बरदस्ती सत्ता से हटा दिया, जबकि मैं लोगों की सीधी चुनी हुई प्रतिनिधि हूँ। उस दिन से, देश आतंक के एक ऐसे दौर में डूब गया है जो बेरहम और लगातार दम घोंटने वाला है। लोकतंत्र अब निर्वासन में है।'

अपनी आज़ादी वापस पानी है-शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा 'इस मुश्किल घड़ी में पूरे देश को एकजुट होकर और हमारे महान मुक्ति संग्राम की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए। किसी भी कीमत पर इस राष्ट्रीय दुश्मन की विदेशी-समर्थक कठपुतली सरकार को हटाने के लिए बांग्लादेश के बहादुर बेटे-बेटियों को शहीदों के खून से लिखे संविधान की रक्षा करनी चाहिए और उसे बहाल करना चाहिए। अपनी आज़ादी वापस पानी चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: BCB ने हिंदू कप्तान का सपना कैसे किया चकनाचूर? बरबाद कर रहा प्लेयर्स का करियर; बांग्लादेश क्रिकेट के 2 बड़े विलन

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 21:39 IST