अपडेटेड 1 May 2025 at 07:36 IST

'पाकिस्तान के लिए न हवा, न पानी और अब...', भारत के एयरस्पेस स्ट्राइक पर बोले शाहनवाज हुसैन- ये नया भारत सबक सिखाता है

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एयरस्पेस स्ट्राइक पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह ये है नया भारत , जवाब भी देता है और सबक भी सिखाता है।

Follow : Google News Icon  
Pakistan's Airspace Closure Hurts More Than Helps: Proves Blow To Its Own Crumbling Economy
भारत का एयरस्‍पेस पाकिस्‍तान के लिए बंद | Image: AI Generated

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक-एक कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहा है। भारत ने राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर चौतरफा वार किया है। वाटर स्ट्राइक के बाद अब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एयरस्पेस स्ट्राइक कर उसे करारा जवाब दिया है। अब केंद्र सरकार के इस फैसले पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि ये है नया भारत जवाब भी देता है और सबक भी सिखाता है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच भारत ने एक और कड़ा एक्शन लेते हुए अब पाकिस्‍तान के लिए अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया है। भारत ने अपने दुश्मन के लिए 23 मई 2025 तक अपना एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान का कोई भी और किसी तरह का विमान भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं कर सकेगा। भारत सरकार की इस बड़ी कार्रवाई पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह पाकिस्तान को तोड़ने के लिए शुरुआत मात्र है।

भारत का पाकिस्तान पर एक और करारा वार

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, भारत ने पाकिस्तान पर एक और करारा वार किया-अब “एयरस्पेस स्ट्राइक”! पहले भारत ने “वॉटर स्ट्राइक” की। पाकिस्तान को पानी की एक-एक बूंद के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। फिर आई “डिजिटल स्ट्राइक”। पाकिस्तान की फर्जी और नफरत फैलाने वाली डिजिटल प्रोपेगेंडा मशीन को जवाब मिला और अब भारत ने किया “एयरस्पेस स्ट्राइक” – अपनी हवाई सीमा पाकिस्तान के लिए बंद कर दी।

नया भारत मुंहतोड़ जवाब देता है-शाहनवाज हुसैन 

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा, अब पाकिस्तान के लिए न हवा है, न पानी है, और न ही डिजिटल स्पेस। हर तरफ से उसे ब्लॉक कर दिया गया है – हवा से भी, पानी से भी, और डेटा से भी। ये है नया भारत – जवाब भी देता है और सबक भी सिखाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया, होगा भारी नुकसान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 07:08 IST