अपडेटेड 15 May 2025 at 19:36 IST

S. Jaishankar: सिंधु जलबंदी पर फिर से विचार के लिए गिड़गिड़ाई शहबाज सरकार तो जयशंकर ने भरी हुंकार, कहा- PoK खाली करे पाकिस्तान...

सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।"

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar on indus water treaty
S Jaishankar on indus water treaty | Image: ANI

S. Jaishankar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया, जिसके कारण पाकिस्तान में जल संकट के हालात पैदा होने लगे हैं। भारत के एक्शन से पाकिस्तान का गला सूखने लगा है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है।

सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।"

पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। यह सालों से राष्ट्रीय सहमति है और इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है जिसे सौंपे जाने की आवश्यकता है और उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं।

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर से समर्थन मिला- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हमें वास्तव में बहुत सारा अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला... हमारे पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव था कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें जवाबदेह ठहराया गया।"

Advertisement

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए; इसे दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी।"

इसे भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला था युद्ध, फिर कैसे बदले हालात?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 18:42 IST