अपडेटेड 9 May 2024 at 22:26 IST

'वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में पहले बता दिया था', AstraZeneca के बाद भारतीय कंपनी का बड़ा बयान

Serum Institute first reaction Covishield: कोविशील्ड पर AstraZeneca के फैसले के बीच भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
AP
Representative image | Image: AP

Serum Institute first reaction Covishield: कोविशील्ड पर AstraZeneca के फैसले के बीच भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि दिसंबर 2021 से ही उसने कोविशील्ड की मैन्यूफैक्चरिंग बंद कर दी थी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कही ये बात

सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा- 'हम चल रही चिंताओं को पूरी तरह से समझते हैं और पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देना महत्वपूर्ण है। शुरुआत से ही हमने 2021 में पैकेजिंग इंसर्ट में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के साथ थ्रोम्बोसिस सहित सभी दुर्लभ से बहुत दुर्लभ दुष्प्रभावों का खुलासा कर दिया था।'

कंपनी ने कहा कि उन्होंने दिसंबर 2021 से कोविशील्ड का निर्माण बंद कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप 'पिछले टीकों की मांग काफी कम हो गई थी। कंपनी के अनुसार- 'भारत द्वारा 2021 और 2022 में हाई वैक्सीनेशन रेट हासिल करने के साथ-साथ नए म्यूटेंट स्ट्रेंस भी सामने आए, जिसके बाद पिछले टीकों की मांग काफी कम हो गई है। नतीजतन, दिसंबर 2021 से हमने कोविशील्ड की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति बंद कर दी है।'

एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन को वापस मंगवाया

इससे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी AstraZeneca ने बड़ा फैसला लिया। एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपने कोविड-19 वैक्सीन की वैश्विक वापसी शुरू कर दी है। उनका ये फैसला तब आया है जब कुछ दिनों पहले कंपनी ने खुद स्वीकार किया कि उसके टीके में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा करने की क्षमता है।

Advertisement

हालांकि, AstraZeneca ने मार्केट से कोरोना वैक्सीन वापस लेने का कारण कुछ और ही बताया है। कंपनी ने कहा कि महामारी के बाद से टीकों की अधिकता के कारण यह वापसी हुई है। एस्ट्राजेनेका ने बाजार से कोरोना वैक्सीन वापस लेने के फैसले की वजह बताते हुए कहा कि चूंकि कई प्रकार के कोविड-19 टीके विकसित किए गए हैं, इसलिए उपलब्ध अद्यतन टीकों की अधिकता है,'' कंपनी ने कहा, इससे वैक्सजेवरिया की मांग में गिरावट आई है, जिसके कारण अब इन टीकों का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः 'मेरा चेहरा मैंने आईने में देखा...',नॉर्थ ईस्ट के लोगों के बारे में पित्रोदा की टिप्पणी पर CM हिमंता

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 18:45 IST