अपडेटेड July 10th 2024, 15:39 IST
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के एकमात्र विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था बुधवार को सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल हो गए। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुझे आज अपने सरकारी आवास पर 23-स्यारी विधानसभा सीट के विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर बेहद खुशी हुई। वे आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं।’’
तमांग ने माना कि लाम्था ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हितों से जुड़ी चिंताएं जाहिर की थीं। उन्होंने कहा कि एक व्यापक विकास योजना के हिस्से के रूप में अब इस निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में लाम्था, एसडीएफ के एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने एसकेएम के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को 1,314 मतों के अंतर से हराया था। एसकेएम में शामिल होने के फैसले पर टिप्पणी के लिए वह उपलब्ध नहीं हो सके।
दो जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही उनके एसकेएम में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। जब उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो लाम्था ने कहा था, ‘‘मैं जनता से सलाह करने के बाद आगे कदम उठाऊंगा।’’ एसकेएम ने विधानसभा चुनावों में 31 सीटें जीती थीं, जबकि विपक्षी एसडीएफ को सिर्फ़ एक सीट मिली थी।
वर्तमान में, विधानसभा में 32 में से 30 सदस्य हैं, जिनमें से सभी एसकेएम के सदस्य हैं। सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री तमांग और नामची-सिंघीथांग सीट से उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय के इस्तीफ़े के बाद दो सीटें खाली हैं। दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए तमांग ने रेनॉक सीट अपने पास रखी और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें: बिहार की रुपौली सीट पर उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबला
पब्लिश्ड July 10th 2024, 15:39 IST