अपडेटेड 13 May 2025 at 10:22 IST

J&K: खुले स्‍कूल, लोग जाने लगे घर...ऑपरेशन सिंदूर के बाद घाटी में लौटने लगी रौनक; PAK ने कल रात से नहीं की कोई गड़बड़

जम्मू कश्मीर में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहें हैं। पाकिस्तान की ओर से LoC पर फिलहाल फायरिंग की कोई खबर नहीं है। आज से कई जिलों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
School Reopen in Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर में खुले स्कूल | Image: ANI

जम्मू कश्मीर अब हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहें हैं। घाटी में आम जनजीवन भी पटरी पर लौटने लगी है। बीते दो दिनों से रात में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीजरफायर का उल्लंघन नहीं हुआ है। LoC पर गोलीबारी या ड्रोन हमले की कोई  खबर नहीं है। हालात को देखते हुए आज घाटी के कई जिलों में स्कूल खोल दिए गए हैं। फिलहाल सीमावर्ती जिलों में स्कूल अभी बंद हैं।


भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बात दो दिनों से जम्मू कश्मीर में किसी ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। ना ही सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर आईं। घाटी में अब धीरे अब रौनक लौटने लगी है। हालात को देखते हुए आज से जम्मू कश्मीर के कई जिलों में स्कूल खोल दिए है। लोग अपने दफ्तर भी जा रहें है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपुर ओर गुरेज उपमंडल में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं सांबा में स्कूल आज खुल गए हैं।

घाटी के कई जिलों में खुले स्कूल

शिक्षा विभाग ने मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। डिविजनल कमिश्नर जम्मू ने कहा कि गैर सीमावर्ती जिलों में स्कूल को खोलने के परमिशन दी गई है। मगर सीमावर्ती जिलों में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। सीमावर्ती जिलों में हालत और सामान्य होने के बाद स्कूल खोले जाएंगे, तब तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

घाटी में लौटने लगी रौनक

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया था। भारत की सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले की कोशिश हो रही थी।  पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के कारण शिक्षण संस्थानों को एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा था। मगर हालात में सुधार के बाद 13 मई से जम्मू और कश्मीर के सभी गैर-सीमा जिलों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए गए हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: कई शहरों की फ्लाइट्स कैंसिल, Indigo-Air India की एडवाइजरी जारी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 09:19 IST