अपडेटेड 13 May 2025 at 07:21 IST
BREAKING: फ्लाइट से करने जा रहे यात्रा तो ध्यान दें... जम्मू, लेह, चंडीगढ़ समेत इन शहरों की उड़ानें रद्द, Indigo और Air India ने जारी की ट्रेवल एडवाइजरी
Air India and Indigo travel advisory: अगर आप फ्लाइट से कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि, सुरक्षा कारणों के चलते एयर इंडिया और इंडिगो ने कई शहरों के लिए फ्लाइट्स रद्द कर दी है।
- भारत
- 2 min read

Air India and Indigo travel advisory: अगर आप फ्लाइट से कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि, सुरक्षा कारणों के चलते से आज (मंगलवार, 13 मई 2025) को एयर इंडिया और इंडिगो ने जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट समेत कई शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। दोनों विमानन कंपनियों ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से सावधानी बरतने और अपडेट के लिए लगातार संपर्क में रहने की अपील की है।
भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे है। सोमवार (12 मई) की रात करीब 9 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा, पंजाब के जालंधर, पठानकोट और राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन नजर आए। सांबा और पाठनकोट में भारतीय एयर डिफेंस ने ड्रोन को मार गिराया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके भी सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया।
भारतीय सेना ने कहा फिलहाल स्थिति शांत और नियंत्रण में...
वहीं, भारतीय सेना ने रात 11:30 बजे बयान में कहा कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच सोमवार शाम 5 बजे बात हुई। जिसमें भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी।
10 मई को भारत-पाक सीजफायर हुआ लागू
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई (शनिवार) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, इसके अलावा 60 घायल हैं। इसके वहीं 27 स्थानीय लोगों की जान भी जा चुकी है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 07:21 IST