अपडेटेड 16 February 2024 at 16:39 IST
'संदेशखाली पर देना होगा जवाब', ममता पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की सवालों की बौछार
Sandeshkhali Violence: संदेशखाली मामले पर Adhir Ranjan Chowdhury ने CM ममता बनर्जी पर सवालों की बौछार की है।
- भारत
- 3 min read

West Bengal News: संदेशखाली मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। वहीं, यह विवाद हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। BJP केंद्रीय टीम को भी संदेशखाली जाने से रोका गया है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर सवालों की बौछार की है।
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?
अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'संदेशखाली घटना क्यों घटी? इसके लिए पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को जवाब देना होगा। शाहजहां और उसके समर्थक सभी TMC के प्रोडक्ट हैं। संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप क्यों हैं? हम जानना चाहते हैं कि संदेशखाली की असली घटना क्या है। वास्तव में यहां क्या हुआ, क्यों लोगों को यहां प्रवेश करने से रोका गया? संदेशखाली बशीरहाट का एक उपखंड और पश्चिम बंगाल का हिस्सा है तो फिर हमें यहां प्रवेश करने से क्यों रोका जा रहा है? इस घटना को हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक घटना के रूप में चित्रित करने का प्रयास न करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत ही खतरनाक तथ्य है जिसे सीएम ममता बनर्जी चतुराईपूर्वक प्रचारित करने की कोशिश कर रही हैं और विधानसभा में उनके भाषण में यह बिल्कुल स्पष्ट है।'
NCSC ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के प्रमुख अरुण हलदर ने शुक्रवार को कहा कि आयोग ने संदेशखालि में टीएमसी समर्थकों द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के बारे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गई रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है।
आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को संदेशखालि का दौरा किया था, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
Advertisement
राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हलदर ने संदेशखालि में कथित अत्याचार और हिंसा के बारे में संक्षिप्त विवरण साझा किया। उन्होंने कहा, ''हमने सिफारिश की है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।''
उन्होंने दावा किया कि राज्य में अपराधियों ने वहां की सरकार से गठजोड़ कर लिया है। उन्होंने कहा कि संदेशखालि में हिंसा का असर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर भी पड़ रहा है।
Advertisement
शाहजहां से जुड़े लोगों ने राशन घोटाले के सिलसिले में छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार हैं। महिलाएं शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं।
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 15:50 IST