अपडेटेड 10 May 2024 at 21:39 IST

Sandeshkhali Incident: संदेशखाली विडियो मामले में बीजेपी नेता ने किया हाई कोर्ट का रुख, बताया फर्जी

बीजेपी के संदेशखाली में नेता गंगाधार कोयल ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने दावा किया है कि उनका फेक वीडियो तैयार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
High Court
संदेशखाली विडियो मामला | Image: PTI

Sandeshkhali Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संदेशखालि में नेता गंगाधार कोयल ने शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने दावा किया है कि प्रौद्योगिकी की मदद से वीडियो में उनकी आवाज से मिलती जुलती आवाज का इस्तेमाल कर तैयार वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। कोयल ने उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है कि वह केंद्रीय एजेंसियों को उन्हें से सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दे।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस सप्ताह की शुरुआत में कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था, जिसमें कोयल से मिलता-जुलता शख्स दिखाई दे रहा है। कथित वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि ‘पीटीआई-भाषा’ नहीं करता। उक्त वीडियो में कोयल जैसा व्यक्ति दिखाई दे रहा है और दावा कर रहा है कि संदेशखालि में यौन उत्पीड़न के आरोप ‘‘गढ़े’’ गए थे।

कोयल ने दावा किया कि कथित वीडियो से संदेशखालि में तनाव बढ़ रहा है और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो रहा है। भाजपा नेता ने अदालत से केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश देने का भी अनुरोध किया। कोयल के वकील ने बताया कि मामले पर सोमवार को न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की अदालत में सुनवाई होने की उम्मीद है।

भाजपा नेता ने कहा कि वीडियो में फर्जी आवाज के इस्तेमाल को लेकर वह पहले ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने अदालत से मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने का आदेश देने की गुहार लगाई। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने के आरोपों की जांच कर रही है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… 'कोई इज्जतदार व्यक्ति यह जमानत लेगा ही नहीं...', CM हिमंता का बड़ा बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 21:39 IST