Published 17:20 IST, November 30th 2024
'आप पुलिस पर पत्थर चलाइए, छुरी चलाइए...', संभल के दंगाइयों को 5 लाख देने पर BJP का सपा पर हमला
संभल हिंसा के दंगाइयों को 5 लाख देने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी जमकर बरसी। बीजेपी ने कहा कि ये दंगाइयों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।
संभल हिंसा के दंगाइयों को 5 लाख देने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी जमकर बरसी। दरअसल, बीते दिन सपा ने दंगा में मारे गए 5 लोगों को 25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया। इसे लेकर भाजपा नेता के मनीष शुक्ला ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि ये दंगाइयों को प्रोत्साहन दे रहे हैं।
भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "संभल में श्री हरिहर मंदिर वर्सेस जामा मस्जिद विवाद में हुई हिंसा में मारे गए दंगाइयों को सपा नमे 5-5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है और सरकार से भी मदद की उपेक्षा की है। निश्चित रुप से सपा एक तरह से दंगा करने वाले और हिंसा करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है। सपा दंगाइयों को प्रोत्साहन दे रही है कि आप पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकिए, चाकू-छुरी चलाइये। आपके साथ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव खड़े रहेंगे।"
इन 4 लोगों की हुई मौत
संभल में मुगल कालीन जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वे का काम शुरू किया गया था। इसके विरोध में भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक उप जिलाधिकारी समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस टकराव में नईम, बिलाल, नोमान और कैफ नाम के युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नामजद आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहैल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। दिल्ली में संभल से सपा सांसद जिया-उर-रहमान ने दावा किया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने नागरिकों पर गोली चलाने के लिए पुलिस और प्रशासन की भर्त्सना की और यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संभल का दौरा करना चाहिए।
जुम्मे की नमाज के लिए 10 जिलों की पुलिस
संभल में कल होने वाली जुम्मे की नमाज से पहले पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। सीसीटीवी और ड्रॉन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी। पुलिस ने संभल में हाई अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही संभल और चंदौसी में 15 कंपनी PAC, 2 कंपनी RAF, 10 जिलों की पुलिस और महिला पुलिस की टीमें को तैनात किया जाएगा।
संभल में धारा 163 लागू
सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV कैमरों से पुलिस नजर रखेगी। इसके साथ ही अलग से कई पुलिसकर्मियों को भी रिकॉर्डिंग वाले कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा। जिस कैमरों को दंगाई भीड़ ने तोड़ दिया था प्रशासन ने उनकी जगह नए कैमरे लगाए हैं। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। संभल में धारा 163 लागू रहेगी यानी 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी और इंटरनेट भी बंद रहेगा। जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं होगी, केवल मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज होगी। जामा मस्जिद के आस पास के लोगों को ही मस्जिद में नमाज की इजाजत दी जाएगी।
Updated 18:55 IST, November 30th 2024