Published 07:57 IST, November 29th 2024
संभल जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई,जुमे की नमाज लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
के संभल में शाही जामा मस्जिद-मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्ष की ओर सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई है।
Sambhal Jama Masjid Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद-मंदिर विवाद पर आज, 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने SC का रुख किया है। मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। साथ ही सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में जमा किए जाने की मांग की गई है। याचिका पर CJI की बेंच सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका में मुस्लिम समिति ने सर्वे का आदेश देने से पहले उन्हें नोटिस न जारी करने की भी बात कही। समिति ने कहा कि न तो उन्हें नोटिस जारी किया गया और न ही प्रभावित पक्षों से जवाब मांगा गया। मस्जिद कमेटी और राज्य दोनों से जवाब नहीं मांगा गया। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजीव कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ संभल स्थित शाही जामा मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई करने वाली है।
जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं, आज जुमे की नमाज को देखते हुए संभल शाही जामा मस्जिद के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई। किस अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है। संभल में 10 जिलों की पुलिस की तैनाती की गई है। चंदौसी में 15 कंपनी PAC की तैनात की गई है। संभल में 2 कंपनी RAF की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। सिर्फ मस्जिद के अंदर नमाज की इजाजत दी गई है। देर रात पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला था।
शाही जामा मस्जिद में सर्वे पर विवाद
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद- हरिहर मंदिर को लेकर विवाद छिड़ा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह जामा मस्जिद है, वहां श्री हरिहर मंदिर मौजूद था। इसको लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा और फिर मस्जिद के सर्वे का आदेश भी दिया गया। कोर्ट के आदेश पर दो बार 19 और 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ।
संभल हिंसा में अब तक 28 गिरफ्तारी
रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के लिए टीम गई थी जिसक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं इस दौरान दंगाई सीधा पुलिस से भिड़ गए और जमकर पथराव किया। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। मामले में अब प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। अबतक 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Updated 07:57 IST, November 29th 2024