अपडेटेड 24 February 2025 at 13:35 IST

UP: संभल में 15 हिंदू परिवार क्यों घर छोड़ने को मजबूर? जगह-जगह लगे 'मकान बिकाऊ हैं' के पोस्टर

Sambhal: संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी चौकी के मोहल्ला चौधरियान में करीब 15 हिंदू परिवार रहते हैं, जिन्होंने मकान बेचने के पोस्टर लगाए हैं।

Follow : Google News Icon  
sambhal hindu family house for sale poster
संभल में हिंदू परिवारों ने घर बेचने के पोस्टर लगाए. | Image: R Bharat

Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल कुछ महीनों से विवादों का हिस्सा बन चुका है। नवंबर 2024 में यहां शाही जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा देखी गई। उसके बाद मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर पूरा विवाद रहा। इसी विवाद में अब नई जानकारी सामने आई है कि संभल के एक मोहल्ले में रहने वाले 15 परिवार अपने घर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। इससे जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच चुका है।

जानकारी के मुताबिक, संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी चौकी के मोहल्ला चौधरियान में करीब 15 हिंदू परिवार रहते हैं,, जिन्होंने मकान बेचने के पोस्टर लगाए हैं। इन परिवारों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' के बड़े बड़े पोस्टर चस्पा किए हैं। हिंदू परिवारों का आरोप है कि यहां के चामुंडा मंदिर की भूमि पर दबंगों ने लंबे समय से कब्जा कर लिया है। जीर्णोद्धार के नाम पर हिंदू धर्म स्थलों पर कब्जा किया जा रहा है। आरोप ये भी है कि प्राचीन कुएं का नाम बदल दिया गया और साथ ही चामुंडा मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया। इसलिए मजबूर होकर ये लोग घर छोड़ने पर मजबूर हैं।

जीर्णोद्धार के नाम पर इस्लामीकरण किया जा रहा है- हिंदू परिवार

हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के नाम पर इस्लामीकरण किया जा रहा है। सिरसी में जितने भी स्वागत द्वार बने हैं, उनके नाम एक विशेष समुदाय के नाम पर ही रखे गए हैं। हिंदू परिवारों के लोगों ने बताया कि सब बातों को लेकर वो जिलाधिकारी को पत्र लिख चुके हैं।

मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात की

इस पूरे मामले पर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया बताते हैं कि विमल सैनी नाम का व्यक्ति है, जिन्होंने इस तरह की हरकत की है। वहां पर चामुंडा माता के मंदिर की भूमि है जो 650 स्क्वायर मीटर है, जिस पर हमने अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटा दिया है। मात्र 100 स्क्वायर मीटर के ऊपर मकान बना हुआ है। उस पर कार्रवाई चल रही है। वो कानूनी प्रक्रिया है। उसके अंतर्गत ही उस पर कब्जा हटाया जाएगा। इस तरह की स्थिति है वो कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो को समझाया जाएगा, जो लोग समस्या कर रहे हैं उस पर हम कार्रवाई करेंगे। जिन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनको बैठ कर समझाया जाएगा, क्योंकि एक व्यक्ति के द्वारा भड़काया गया है।

यह भी पढ़ें; बांग्लादेश के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया शेयर, 31 अकाउंट्स पर एफआईआर

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 13:35 IST