अपडेटेड 23 June 2024 at 17:29 IST
BREAKING NEWS: मेनका गांधी को हराने वाले सपा सांसद राम भुवाल निषाद गिरफ्तार, जानें वजह क्या?
Sultanpur सांसद राम भुवाल निषाद को यूपी पुलिस ने अन्य नेताओं संग गिरफ्तार किया है।

Ram Bhuwal Nishad Arrested: Sultanpur सांसद राम भुवाल निषाद को यूपी पुलिस ने अन्य नेताओं संग गिरफ्तार किया है। बीते दिनों देवरिया में दीपू निषाद की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल देवरिया में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था।
इसमें सुल्तानपुर सांसद राम भुवाल निषाद के अलावा लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद सांसद संतकबीरनगर, समेत कई लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
क्या है वजह?
मामला देवरिया के गांव पिपरा बिट्ठल थाना रूद्रपुर का है। बताया जा रहा है कि दीपू निषाद का शव गांव के ही निर्माणाधीन अस्पताल में 15 जून को मिला था। आरोप है कि दीपू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में हत्या की जांच और पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी एक प्रतिनिधिमण्डल संग पिपरा बिट्ठल जा रहे थे। हालात बिगड़े न और शांति व्यवस्था में व्यवधान न पड़े इसलिए पुलिस ने पहले उन्हें हिरासत में लिया। फिर जिला मुख्यालय ले गई।
हिरासत के बाद किया गिरफ्तार
निषाद अपनी मांग पर अड़े रहे और 5 लोगों के जाने की इजाजत मांगी, पुलिस ने हालात देखते हुए नामंजूर कर दिया। फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में सुल्तानपुर से सपा के सांसद रामभुआल निषाद, सपा जिलाध्यक्ष देवरिया व्यास यादव, कृष्णभान सिंह उर्फ किशन सिंह सैंथवार, चौधरी राम लौटन निषाद, पूर्व विधायक डॉ.मोहसिन खां और संतोष यादव शामिल थे। पीड़ित परिजनों से न मिल पाने पर सपा नेताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
Advertisement
हाई प्रोफाइल सीट पर जमाया कब्जा
राम भुआल निषाद ने हाल ही में भाजपा कद्दावर मेनका गांधी को शिकस्त दे जीत हासिल की थी। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी ने 444330 मत हासिल कर कद्दावर मेनका को 43174 मतों से हराया था।
ये भी पढ़ें- साधु संत पर अखिलेश के बयान पर क्यों बीजेपी ने याद दिलाया इतिहास? कैसे जुड़े हैं सपा प्रमुख से तार
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 17:03 IST