अपडेटेड 30 January 2025 at 11:00 IST
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने लगाए आरोप, बोले- 'कुंभ में भगदड़ के लिए सपा के गुंडे जिम्मेदार'
अयोध्या तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने महाकुंभ में भगदड़ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के गुंडों को जिम्मेदार ठहराया है।
- भारत
- 2 min read

अयोध्या तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने महाकुंभ में भगदड़ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के गुंडों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के इशारे पर उनके गुंडे महाकुंभ में अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ सकता है।
स्वामी परमहंस दास ने कहा, 'जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी, वही आज महाकुंभ में अफवाहें फैला रहे हैं। हमें सतर्क रहना होगा।' उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि पुलिस को सतर्क किया जाए और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि सपा के गुंडों को यह धार्मिक आयोजन पच नहीं रहा, इसलिए वे माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
कौन हैं परमहंस दास?
अयोध्या की तपस्वी छावनी में बतौर उत्तराधिकारी रहने वाले परमहंस दास मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। इनका बचपन मध्य प्रदेश के सीधी में बीता क्योंकि इनके माता-पिता यहीं आकर बस गए थे। परमहंस दास पहली बार 2009 में बतौर साधु अयोध्या आए थे। उसके पहले भी परमहंस दास बतौर श्रद्धालु तपस्वी छावनी में आते जाते रहते थे। 2009 में ही परमहंस दास ने महंत नृत्य गोपालदास को अपना गुरु बनाया था।
भगदड़ में 30 लोगों के मौते की पुष्टि
पवित्र संगम तट पर मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख मुआवजे की भी घोषणा की है। इस बीच भगदड़ की घटना के बाद योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। महाकुंभ में सभी VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है।
Advertisement
घटना की न्यायिक जांच के आदेश
बता दें कि महाकुंभ भगदड़ पर DIG वैभव कृष्ण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौत के आधिकारिक आंकड़े जारी किए। 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। इसके बाद सीएम योगी ने भी इस पर बयान दिया। हादसे पर बोलते हुए CM योगी भावुक होने लगे और उनका गला भर आया। उन्होंने इस दौरान हादसे की जांच कराने और मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि घटना हमारे लिए सबक हैं। आने वाले जो स्नान होंगे, उनको लेकर समीक्षा की जाएगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 11:00 IST