अपडेटेड 18 July 2025 at 19:16 IST
गुफा में कई साल बिताने वाली रूसी महिला की कहानी में नया मोड़, इजरायली शख्स के साथ 8 साल तक रिलेशनशिप में रही... अब बेटियों से मिलने के लिए क्यों तड़पाया?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 दिसंबर 2024 को नीना के पति ड्रोर गोल्डस्टीन ने गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल के रहने वाले ड्रोर गोल्डस्टीन और नीना की दो बेटियां थीं जिसमें से एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में और दूसरी का मई 2020 में गोवा में हुआ था।
- भारत
- 5 min read

पिछले सप्ताह (11 जुलाई) सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई थी कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में एक रूसी महिला जिसका नाम नीना कुटीना था, अपनी दो बेटियों के साथ रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा रहते हुए पाए गए थे। रूस की नीना कुटीना की बड़ी बेटी 6 साल की थी और दूसरी बेटी 4 साल की थी। अब इन बेटियों के पिता और उस रूसी महिला के पति की खबर सामने आई है। इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन (Dror Goldstein) ने अपनी दोनों बेटियों की संयुक्त कस्टडी की मांग की है। उन्होंने भारतीय अधिकारियों से निवेदन किया है कि उनकी बेटियों को रूस न भेजें। ड्रोर गोल्डस्टीन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें अपनी बेटियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।
इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया, 'मुझे मेरी बेटियों की साझा कस्टडी चाहिए। मुझे अपनी बेटियों के साथ एक सप्ताह का समय बिताने का मौका दिया जाए। मैं उनके साथ रहकर उनकी देखभाल करना चाहता हूं। मुझे इस बात की चिंता है कि अगर एक बार फिर वो रूस चलीं गईं तो मैं उन्हें नहीं देख पाउंगा। मेरा संपर्क फिर उनसे हो पाना काफी मुश्किल रहेगा। इसलिए मैं यही चाहूंगा कि मेरी बेटियां भारत में ही रहें।' मीडिया से बातचीत करते हुए ड्रोर गोल्डस्टीन ने आगे कहा कि वह साल में लगभग छह महीने गोवा में ही रहते हैं। गोल्डस्टीन पिछले कुछ वर्षों से अपनी पत्नी कुटिना से अलग रह रहे थे। नीना कुछ महीनों पहले गोल्डस्टीन को गोवा में छोड़कर वो और वह कुछ महीने पहले बेटियों को लेकर गोवा छोड़कर चली गई थी तब से उनसे उनका संपर्क नहीं है।
नीना के जाने के बाद गोल्डस्टीन ने दर्ज करवा गुमशुदगी की रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 दिसंबर 2024 को नीना के पति ड्रोर गोल्डस्टीन ने गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल के रहने वाले ड्रोर गोल्डस्टीन और नीना की दो बेटियां थीं जिसमें से एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में और दूसरी का मई 2020 में गोवा में हुआ था। दोनों बेटियो के जन्म के बाद महिला आए दिन गोल्डस्टीन से झगड़ा और गाली-गलौज करने लगी थी। हालांकि इसके बावजूद भी गोल्डस्टीन ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के खर्च के लिए वित्तीय सहायता देना जारी रखा था। फिर भी एक दिन नीना पति से नाराज होकर अपनी दोनों बेटियों के साथ गोवा से चली गई।
गोल्डस्टीन ने बताया कि मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डस्टीन ने बताया, 'समय के साथ न जाने क्यों नीना का व्यवहार मेरे प्रति धीरे-धीरे खराब होने लगा और फिर मैंने भी अपन पत्नी से संबंध धीरे-धीरे तोड़ना शुरू कर दिया। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मेरी पत्नी जैसे मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा है।' गोल्डस्टीन ने इस बात का भी दावा किया कि वह अपनी पत्नी नीना और अपनी दोनों बेटियों से मिलने के लिए आए दिन गोवा जाते रहते थे, लेकिन इस दौरान उन्हें ऐसा लगने लगा था कि नीना उनसे दूर रहना चाहती है। वो आए दिन बिना बताए ही कई दिनों तक गायब रहने लगी। मैंने कई बार नीना से अपनी बेटियों से मुलाकात करने की बात कही तो उसने मुझे कभी मेरी बेटियों से मिलने नहीं दिया। गोल्डस्टीन ने नीना पर मेरी बच्चियों के ब्रेनवाश अपने खिलाफ करने का आरोप भी लगाया। अब मैं अपनी बेटियों के जीवन का हिस्सा बनना चाहता हूं और आर्थिक और भावनात्मक रूप से मैं उनकी सहायता करना चाहता हूं।
Advertisement
कहां हैं नीना और उनकी बेटियां?
फिलहाल नीना और उनकी दोनों बेटियों को कर्नाटक में तुमकुरु के डिब्बूर स्थित विदेशी हिरासत केंद्र (FDC) में सुरक्षित रखा गया है। चूंकि उनका वीजा समाप्त हो चुका था जिसकी वजह से प्रवासन अधिकारियों (Migration Authorities) ने इन सब को हिरासत में लिया है जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद देश में रह रहा था। सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह सामने आया कि परिवार अवैध रूप से वहां ठहरा हुआ था। अब अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीजा समाप्त होने के बाद क्या किसी व्यक्ति या समूह ने उनकी मदद की थी।
कैसे सामने आया ये मामला
यह मामला तब सामने आया जब एक इजराइली नागरिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उसने कहा कि उसने यह कदम बच्चों की भलाई और स्वास्थ्य को लेकर चिंता के कारण उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायत में यह भी कहा गया है कि बच्चों को बाहरी दुनिया से मिलने-जुलने की अनुमति नहीं दी जाती और उन्हें एक सीमित, बंद वातावरण में रखा जाता है। फिलहाल जांच जारी है, और अधिकारियों का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि क्या यह कोई संगठित गतिविधि थी या इसमें और लोग शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 19:16 IST