अपडेटेड 7 October 2025 at 17:06 IST
Jubin Garg Death Case: CID ने 8 लोगों को भेजा समन, मगर एक हुआ पेश, जुबीन के साथ यॉट पार्टी में मौजूद रूपकमल कलिता से पूछताछ
सिंगापुर में दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के साथ यॉट पार्टी में मौजूद लोगों में से एक रूपकमल कलिता आज गुवाहाटी में CID/SIT के समक्ष पेश हुए।
- भारत
- 3 min read

Show Quick Read
असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। असम सरकार ने सिंगर की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इसके साथ CID भी इस केस की जांच कर रही है। CID/SIT ने जुबीन के साथ यॉट पार्टी में मौजूद सभी 8 लोगों को समन भेजा था और सोमवार को पेशी के बुलाया था, मगर कोई जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुआ। वहीं, मंगलवार को उनमें से एक रूपकमल कलिता जांच दल के बुलावे पर जवाब देने पहुंचे।
असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पर मौजूद आठ लोगों में से सात ने अब तक असम CID के समन का जवाब नहीं दिया है। केवल एक व्यक्ति, रुपकमल कलिता, ने जांच दल के बुलावे पर प्रतिक्रिया दी है। रुपकमल कलिता भी जुबीन के साथ यॉट पार्टी में मौजूद था।
रुपकमल कलिता CID के सामने हुआ पेश
CID/SIT रुपकमल से हादसे को लेकर सवाल जबाब किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार उन सभी लोगों को दवाब बनाए, जिन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मैं जुबीन के साथ यॉट पार्टी में मौजूद सभी लोगों से जांच में सहयोगी की उम्मीद करता हूं। रुपकमल कलिता जैसे जांच टीम के सामने पेश हुए, वैसे ही बाकी भी आएंगें, ऐसी उम्मीद हैl
असम सरकार ने सिंगापुर के अधिकारियों से मांगी मदद
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि असम पुलिस को सिंगापुर जाने की जरूरत नहीं है। कानूनी सहायता संधि (MLAT) के माध्यम से जुबीन की मौत की जांच में सिंगापुर के अधिकारियों से मदद मांगी गई है। असम पुलिस स्वतः सिंगापुर जाकर गवाहों से पूछताछ या साक्ष्य एकत्र नहीं कर सकती। यह काम सिंगापुर के अधिकारियों की सहायता से ही करना होगा।
Advertisement
अब तक किस-किस की हुई गिरफ्तारी?
बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें जुबीन मैनेजर रहे सिद्धार्थ शर्मा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत, और जुबीन के बैंड से जुड़े दो अन्य सदस्य, संगीतकार शेखर गोस्वामी और गायक अमृत प्रीतम, शामिल हैं। उन्हें 14 दिन के लिए असम पुलिस की हिरासत में रखा गया है।
कैसे हुई थी जुबीन गर्ग की मौत
फेमस बॉलीवुड सिंगर और 'असम की आवाज' के रूप में जाने जाने वाले जुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए गए थे। वहां स्कूबा डाइविंग के दौरान 52 वर्षीय सिंगर का असामयिक निधन हो गया था। वहीं, इस मामले में असम की सरकार एफआईआर दर्ज कराकर जांच करवा रही है। जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए असम सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन भी किया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 17:06 IST