अपडेटेड 20 January 2026 at 10:51 IST
जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया...शर्मा-वर्मा और विधवा के साथ रेप का जिक्र कर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को चेताया, बोले- कास्टवाद नहीं,राष्ट्रवाद होना चाहिए
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने RSS के शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कास्टवाद नहीं देश में राष्ट्रवाद होना चाहिए। इस काल मे वही सफल है जो एकजुट है।
- भारत
- 2 min read
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान करते हुए बड़ी बात कही है। बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष हिंदू सम्मेलन में शामिल हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को बड़ी चेतावनी दी है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन न तो शर्मा बचेंगे न वर्मा बचेंगे न क्षत्रिय बचेंगे न रविदास वाले बचेंगे और न तुलसीदास वाले बचेंगे यानी कि कोई भी हिंदू नहीं बचेगा.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक-एक विधवा के साथ 40-40 लोगों ने रेप किया। इसलिए कास्टवाद नहीं देश में राष्ट्रवाद होना चाहिए। इस काल मे वही सफल है जो एकजुट है। यही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस काल में वही व्यक्ति सफल है, वही ताकतवर है, उसी की सत्ता है और वही बच सकता है जो एकजुट है।
हिंदू राष्ट्र और धर्म की एकता को मजबूत करें
मुसलमानों की एकजुटता पर बोलते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुसलमानों के 72 फिरके हैं, जिसमें पठान, खान, शिया, सुन्नी हैं। मगर उनके मजहब पर जब बात आती है तो वह सिर्फ मुसलमान है। वहीं, हमारे भारत में 9 राज्यों में हिंदुओं की घटती हुई आबादी इस बात का सूचक है कि हम हैं तो हिंदू मगर हम हिंदू हो नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जाति की दीवारें गिराकर राष्ट्र और धर्म की एकता को मजबूत करें।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 10:51 IST