अपडेटेड 15 January 2025 at 13:16 IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत 16 जनवरी से केरल का दौरा करेंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगठनात्मक गतिविधियों के तहत 16 से 21 जनवरी तक केरल का दौरा करेंगे।
- भारत
- 1 min read

RSS chief Mohan Bhagwat | Image:
ANI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगठनात्मक गतिविधियों के तहत 16 से 21 जनवरी तक केरल का दौरा करेंगे। संगठन ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि अपने प्रवास के दौरान डॉ. भागवत दक्षिणी केरल क्षेत्र में आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठकों में शिरकत करेंगे।
आरएसएस शताब्दी समारोह की प्रस्तावना के रूप में एर्नाकुलम जिले के कोलांचेरी स्थित परमभट्टारा केंद्र विद्यालय में 17 जनवरी को छात्र कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सभा आयोजित की जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद भागवत यहां छात्र स्वयंसेवकों की एक सभा में शिरकत करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार, आरएसएस प्रमुख का 21 जनवरी की सुबह वापस लौटने का कार्यक्रम है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 13:16 IST