अपडेटेड 20 December 2025 at 23:19 IST

Heater Safety Tips: रूम हीटर चलाते वक्त 6 जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है जान का खतरा!

रूम हीटर चलाते वक्त इन 6 जरूरी बातों का ध्यान रखें, वरना जान का खतरा भी हो सकता है, क्योंकि लगातार हीटर इस्तेमाल करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

Follow : Google News Icon  
Room Heater Safety Tips
रूम हीटर चलाते हैं? 6 बातों का रखें ध्यान | Image: Freepik

Room Heater Safety Tips: सर्दियां शुरू होते ही लोग अपने-अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। लेकिन बंद कमरे में लंबे समय तक हीटर चलाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। इसलिए रूम हीटर चलाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। नहीं तो जान के लिए खतरा भी हो सकता है।

ओवर हीटिंग से बचें

लंबे वक्त तक हीटर का लगातार इस्तेमाल करने से कई बार ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। इससे सिर्फ रूम हीटर के खराब होने का खतरा ही नहीं बढ़ता बल्कि घर में आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। कॉइल हीटर और ब्लोअर में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इसलिए लंबे समय तक रूम हीटर चलाना सही नहीं है। एक-दो घंटे में इसे कुछ समय के लिए बंद करते रहें ताकि हीटर के टूल को को ठंडा होने का समय मिले।

रूम हीटर को सुरक्षित स्थान पर रखें

रूम हीटर को कंबल, गद्दे या पर्दे से कम से कम 3 से 4 फीट की दूरी पर रखें और सोने से पहले रूम हीटर जरूर बंद कर दें।

कार्बन मोनोऑक्साइड से सांस लेने में दिक्कत

केरोसिन हीटर या गैस हीटर का इस्तेमाल करने पर सबसे बड़ा खतरा कार्बन मोनोऑक्साइड नामक गैस का होता है। यह एक रंगहीन और गंधहीन गैस है। अगर बंद कमरे में यह जमा होने लगे तो सांस संबंधी परेशानियां पैदा कर सकती है। जब कार्बन मोनोऑक्साइड हमारे शरीर में बढ़ जाती है तो ऑक्सीजन की मात्रा घटने लगती है और इससे सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, सांस फूलना या बेहोशी जैसी दिक्कतें भी हो सकती है। इसलिए ऐसे हीटर को हमेशा वेंटिलेशन वाले कमरों में ही चलाएं।

Advertisement

डिहाइड्रेशन और स्किन ड्राइनेस से बचाव

रूम हीटर कमरे की हवा में मौजूद नमी को भी खत्म कर देता है। इससे हमारी स्किन रूखी और आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है। लगातार हीटर की गर्म हवा में रहने से शरीर का पानी बहुत तेजी से घटता है और डिहाइड्रेशन जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इससे बचने के लिए कमरे में किसी मीडियम साइज के बर्तन में पानी जरूर रखें, इससे कमरे में नमी बनी रहे। 

खराब सॉकेट में न लगाएं हीटर

हीटर चलाते समय बिजली की सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग पुराने या खराब तार वाले सॉकेट में रूम हीटर लगा देते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ता है।

Advertisement

बच्चों और बुजुर्गों को रखें सुरक्षित

हीटर से निकलने वाली गर्म हवा खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। कई बार बच्चे हीटर के पास खेलते हुए इसे छूने की गलती कर देते हैं। वहीं बुजुर्ग लोगों की स्किन काफी पतली और सेंसिटिव होती है। लंबे समय तक हीटर के पास रहने से उनकी स्किन फटने लगती है। सुरक्षा के लिए हीटर को बच्चों के पहुंच से दूर रखें और बुजुर्गों को भी हीटर से थोड़ा दूर ही बैठने की सलाह दें।

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दी में टूट रहे हैं ज्यादा बाल? अपनाएं ये 4 आसान टिप्स

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 23:19 IST