अपडेटेड 17 April 2025 at 12:09 IST

'जरूर आऊंगा, मैं अपने परिवार के साथ...', रॉबर्ट वाड्रा ने फिर जताई राजनीति में आने की इच्छा, पार्टी को लेकर कही बड़ी बात

राजनीति में शामिल होने के सवाल पर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, जरूर आऊंगा अगर लोग चाहेंगे, तो मैं अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ आऊंगा।

Follow : Google News Icon  
Robert Vadra
प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा | Image: X

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम जमीन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगातार तीसरे दिन ED के सामने पेश हुए।  गुरुवार को तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) वाड्रा से जमीन घोटाले को लेकर सवाल जवाब करेगी। आज आवास से प्रियंका भी ईडी दफ्तर तक रॉबर्ट वाड्रा  के साथ आई। जांच एजेंसी के सामने पेशी से पहले वाड्रा ने अपनी राजनीति पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने BJP पर गंभीर आरोप भी लगाए।  


शिकोहपुर में जमीन सौदे और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर पेशी के लिए बुलाया। ईडी बीते तीन दिनों से लगातार इस केस के सिलसिले में वाड्रा से पूछताछ कर रही है। पेशी से पहले पत्रकारों ने जब रॉबर्ट से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं। तो मैं जरूर आऊंगा।

राजनीति में जरूर आऊंगा- रॉबर्ट वाड्रा

राजनीति में शामिल होने के सवाल पर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "जरूर आऊंगा अगर लोग चाहेंगे, तो मैं अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ आऊंगा...कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा... यह (ED समन) चलता रहेगा क्योंकि हम आंदोलन करते हैं, हम लोगों के लिए लड़ते हैं, हम अन्याय के खिलाफ हैं और हम लड़ते रहेंगे। इसलिए, यह चलता रहेगा।"।

केंद्र सरकार पर बरसे वाड्रा

वहीं, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "यह भाजपा का राजनीतिक प्रचार है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और मुझे भी उसी दिन बुलाया गया। वे मीडिया के माध्यम से यह दिखा रहे हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं। जनता जागरूक है, वे सब कुछ जानते और समझते हैं। इन चीजों का कोई मतलब नहीं होता, इससे हम और मजबूत बनते हैं... सच्चाई यह है कि उनके पास कुछ भी नहीं है।"

Advertisement

मुद्दों से ध्यान हटाने का तरीका

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे यह भी कहा कि लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं। जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते। ये ED की पूछताछ भी वास्तविक से हटाने की ही चाल है। मामले में कुछ भी नहीं है। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। 23000 दस्तावेजों को व्यवस्थित करना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: एक्शन में CM रेखा गुप्ता, डमी स्कूलिंग पर कसी नकेल; 10 को भेजा नोटिस

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 12:09 IST